जबलपुर (जयलोक)। बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने में अब चंद दिन ही बचे हैं ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियाँ शिक्षा विभाग की ओर से शुरू कर दी गई हैं। खासतौर पर नकल जैसे मामलों को रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा नया आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि अगर उत्तर पुस्तिकाओं की सिलाई उखड़ी तो ऐसी कॉपियों की जाँच नहीं की जाएगी बल्कि नकल प्रकरण बनाए जाएंगे। यह निर्णय नकल जैसे प्रकरण रोकने और उत्तर पुस्तिकाओं में छेड़छाड़ जैसे मामलों को रोकने के लिए जारी किए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल यह आदेश जारी किया गया है कि जिन उत्तर पुस्तिकाओं की सिलाई उखड़ी, टूटी या कम पेज मिले तो ऐसी उत्तर पुस्तिकाएं छात्रों को ना बांटी जाए। ऐसी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी नहीं किया जाएगा। बल्कि नकल प्रकरण में दर्ज होगा। यह आदेश प्रदेश के सभी जिलों को भेजे गए हैं। ऐसे में शहर में भी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इस आदेश का पालन करने के निर्देश जारी किए हैं।
विशेष सुरक्षा रखी जाएगी
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि थानों से उत्तर पुस्तिकाएं और प्रशनपत्र के बंडल कड़ी सुरक्षा में केन्द्रों तक पहुँचेंगे। इसके साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं पर विशेषतौर पर ध्यान दिया जाएगा। ताकि उत्तर पुस्तिकाओं में छेड़छाड़ ना किया जा सके।
उत्तर पुस्तिका में होती थी छेड़छाड़
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा यह आदेश इसलिए लिया गया है कि कई बार उत्तर पुस्तिकाओं में छेड़छाड़ की शिकायतें मिलती थीं। इसे रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। खासतोर पर नकल जैसे मामले रोकने में काफी राहत मिलेगी।
छात्रों को दिए निर्देश
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने परीक्षार्थियों से भी आग्रह किया है कि वे उत्तर पुस्तिकाओं में छेड़छाड़ ना करें। इसके साथ ही खराब उत्तर पुस्तिका मिलने पर इसकी जानकारी केन्द्राध्यक्ष को दें और दूसरी उत्तर पुस्तिका प्राप्त करें। अगर किसी कॉपी की सिलाई उखड़ी, पेज फटा मिला तो इसकी जिम्मेदारी छात्र की होगी और यह नकल प्रकरण में शामिल किया जाएगा।
नकल प्रकरण रोकन बरती जा रही सख्ती
जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि नगर प्रकरण जैसे मामलों को रोकने के लिए सख्ती बरती जा रही है। परीक्षा के दौरान छात्रों की तलाशी भी ली जाएगी। इसके साथ मूल्यांकन के लिए जाने वाली कॉपियों को भी ध्यान से देखा जाएगा।
होंगे 44 हजार छात्र शामिल
इस बार जिले में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में 44 हजार से अधिक छात्र शामिल होंगे। परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने तैयारियाँ भी शुरू कर दी हैं। इसके साथ ही छात्रों ने अपनी तैयारियाँ तेजकर दी हैं। सभी स्कूलों में पाठ्यक्रम पूरा हो चुका है।
इनका कहना है
फटी और सिलाई उखड़ी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। ऐसे में छात्रों को यह सतर्कता बरतनी है कि उत्तर पुस्तिका से छेड़छाड़ ना करें। शिक्षा अधिकारी भी परीक्षा के दौरान इस बात पर ध्यान देंगे।
घनश्याम सोनी,
जिला शिक्षा अधिकारी
