
जबलपुर (जयलोक)। सिहोरा थाना अंतर्गत गौरहा-भिटौनी गाँव के पास एक खेत में आज सुबह एक युवक का शव पाया गया। रक्तरंजिश हालत में मिले युवक के शव को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिहोरा पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने जाँच की तो मामला संदिग्ध नजर आया। पुलिस का कहना है कि युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या की गई है। इसके साथ ही पुलिस को यह भी पता चला है कि मृतक चंडी मेला गया हुआ था जहां उसका कुछ लोगों से विवाद हुआ था। इसी विवाद का बदला लेने के लिए उसकी हत्या की गई है।
पुलिस को जाँच में पता चला है कि मृतक भिटौनी निवासी सीताराम गोंटिया है पुलिस ने बताया कि गौरहा-भिटौनी गांव के एक खेत में शनिवार की सुबह एक युवक की लाश लहुलुहान हालत में मिला। गांव में पूछताछ में यह सामने आया है कि सीताराम कल रात चंडी मेला में गया था जहां उसका कुछ युवकों से विवाद हुआ था। जब वह घर लौट रहा था तभी रास्ते में उस पर हमला किया गया जिससे उसकी मौत हो गई।

शरीर पर मिले चोट के निशान
मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं वहीं आसपास खून फैला हुआ है। प्रारंभित जाँच में यह बात सामने आ रही है कि घटना स्थल पर ही उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सिहोरा भिजवाया है। घटनास्थल से एफएसएल ने सबूत एकत्र किए हैं। जांच टीम मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की मदद से साक्ष्य जुटाने में लगी है।
विवाद करने वालों की तलाश कर रही पुलिस
पुलिस अब उन लोगों की तलाश कर रही है जिनसे मृतक का विवाद हुआ था। इसके साथ ही मृतक के साथ मेला गया लोगों के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामला पूरी तरह हत्या का प्रतीत हो रहा है। सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया है।

Author: Jai Lok







