
उज्जैन में लाडली बहनों को सिंगल क्लिक से दिये 1250 रुपए
उज्जैन (जयलोक)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को उज्जैन में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे सुबह महाकाल मंदिर में दर्शन कर भक्त निवास के पास कार्यक्रम में शामिल हुये। सीएम कालिदास अकादमी में निषाद सम्मेलन और फिर नलवा में लाडली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सपत्नीक सावन मास के दूसरे दिन श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्मारती दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद शिप्रा नदी के नरसिंह घाट पर डुबकी लगाई।
कई कार्यक्रमों में हुये शामिल- श्रावण माह के दूसरे दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार सुबह भस्म आरती में शामिल हुये। इसके बाद वे कालिदास अकादमी में राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन के आयोजन में शामिल हुये। यह पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव 22.65 करोड़ रुपए की लागत के 453 स्मार्ट फिश पार्लर, 40 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे अत्याधुनिक अंडर वॉटर टनल सहित एक्वा पार्क और 91.80 करोड़ रूपए की लागत से इंदिरा सागर जलाशय में 3060 केजेस के माध्यम से मत्स्य उत्पादन से वृद्धि एवं रोजगार सृजन का वर्चुअली भूमि-पूजन किया। इसके बाद सीएम नलवा में आयोजित कार्यक्रम से प्रदेशभर की लाडली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बहनें शामिल हुई।
Author: Jai Lok







