
आशा कार्यकर्ता, खुद के दो मकान, ट्रेक्टर-कार
पीएम आवास नहीं मिलने का आरोप लगाया था
रतलाम। दो दिन पूर्व रतलाम आए सीएम डॉ. मोहन यादव से मिलने व पीएम आवास की मांग के लिए रोने वाली वृद्धा संपन्न निकली है। महिला के पास पहले से दो मकान है। एक ट्रैक्टर व चार पहिया वाहन भी है। साथ ही वह सरपंच और जनपद पंचायत आलोट में सदस्य भी रह चुकी है। बता दें कि, मंगलवार को सीएम रतलाम में अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के अधिवेशन का उद्घाटन करने रतलाम आए थे। सीएम से मिलने के लिए कई लोग इंतजार करते रहे। लेकिन, वह बिना मिले चले गए। इस दौरान ताल तहसील के ग्राम भैंसोला निवासी मधुबाला पति अमरसिंह भी सीएम से मिल नहीं पाने पर रोने लगी थी। यहां तक ग्राम पंचायत द्वारा पीएम आवास में नाम होने के बावजूद आवास नहीं देने का आरोप ग्राम पंचायत के सचिव पर लगाया था।
फिर सामने आई स्मार्ट मीटर की ठगी, उपभोक्ताओं को सॉफ्टवेयर के जरिए लगाया जा रहा चूना

Author: Jai Lok
