जबलपुर (जयलोक)। कलेक्टर दीपक सक्सेना के मार्गदर्शन में आज कलेक्टर कार्यालय परिसर में सीलिंग प्रविष्टि विलोपन उपरांत खसरा वितरण का शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर में आधारताल, गोरखपुर, रांझी, पाटन और जबलपुर के 389 आवेदनों में अभी तक 303 आवेदनों में सीलिंग विलोपित किया गया। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देंशानुसार, सीलिंग से प्रभावित या शहरी सीलिंग की प्रविष्टियों के विलोपन के बाद खसरा की अद्यतन प्रति के वितरण के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर आज सुबह 10 बजे से कलेक्टर कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ। कलेक्टर कार्यालय की सीलिंग सेल शाखा से मिली जानकारी के अनुसार इस शिविर में लगभग 303 आवेदकों को सीलिंग के विलोपन के बाद अद्यतन खसरा की प्रति वितरित की जार ही है। खसरा की प्रति वितरण के लिए 32 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। आवेदकों की सहायता के लिए शिविर में हेल्पडेस्क काउंटर स्थापित किया गया है। साथ ही कंप्यूटर संबंधी कार्यों के लिए अलग से टेबल भी लगाई गई है। यह शिविर आवेदकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा जिससे उन्हें अपनी आवश्यकताओं के अनुसार अद्यतन दस्तावेज प्राप्त करने में मदद मिलेगी।