
रिपोर्ट के बाद आज हुई कार्रवाही
जबलपुर (जयलोक)। अब्दुल रज्जाक के खिलाफ प्रशासन अपना शिकंजा कसता ही जा रहा है। पुलिस ने पहले तो अब्दुल रज्जाक के फरार भतीजे सज्जाद, बेटे सरफराज, भाई महमूद और गुर्गा अजहर को गिरफ्तार किया। इसके बाद रज्जाक के भतीजे शहबाज के गोलबाजार स्थित सुप्रा डायग्नोस सेंटर पर छापा मारा था। जिसमें ओमती पुलिस ने यहां से कई रिकार्ड जप्त किए थे। इस मामले में कहा गया कि रज्जाक और उसके परिवार की काली कमाई का पैसा यहां लगाया गया है। जिसके बाद आज सुप्रा डायग्रोस सेंटर का लायसेंस निरस्त किया गया है।

जिला प्रशासन की टीम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण की कार्यवाही करने के बाद की गई अनुशंसा पर राइट टाउन स्थित सुप्रा डायग्नोस्टिक का लाइसेंस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही इस डायग्नोस्टिक सेंटर के बगल में बिना वैध पंजीयन के संचालित कॉस्मेटिक हब क्लीनिक को भी सील कर दिया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा गठित सयुंक्त टीम ने 11 जुलाई को राइट टाउन स्थित सुप्रा डायग्नोस्टिक ए यूनिट ऑफ सुप्रा एंटरप्राइजेज का आकस्मिक निरीक्षण किया था तथा यहाँ मध्यप्रदेश रुजोपचार्य गृह एवं रूजोपचार संबन्धी स्थापनाएं (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन पाये जाने पर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इसका पंजीयन निरस्त करने की अनुशंसा की थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा ने जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम की अनुशंसा पर आज सोमवार को आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से सुप्रा डायग्नोस्टिक का पंजीयन निरस्त कर दिया है। आदेश में सुप्रा डायग्नोस्टिक सेंटर के साथ ही इसके बाजू में अवैध रूप से संचालित कॉस्मेटिक हब क्लीनिक को भी किसी भी प्रकार की चिकित्सा सेवाएं एवं उपचार प्रक्रियाएं तुरंत बंद करने के निर्देश दिये गये हैं।
निरीक्षण में ये मिली थी
निरीक्षण के दौरान यहां कई अनियमितताएं पाई गई। जिसमें अग्रिसुरक्षा के मानकों का उलंघन, गंभीर मरीजों का सीटी स्कैन, यहां बिना पंजीकृत त्वचा रोग विशेषज्ञ की उपस्थिति में लेजर एवं हेयर ट्रांसप्लांट जैसी चिकित्सकीय प्रक्रियाएं नियमों के विरूद्ध चल रहीं थीं। जांच के दौरान मौके पर कोई डॉक्टर और पैथोलॉजिस्ट नहीं मिले, वहीं क्लिनिक बिना किसी पंजीयन के संचालित हो रहा था। इस रिपोर्ट के आधार पर आज डायग्रोसिस्टक का लायसेंस निरस्त कर दिया गया।

चुनाव आयोग की बड़ी तैयारी, बिहार के बाद पूरे देश में होगी मतदाता सूची की जाँच
Author: Jai Lok







