
जबलपुर जय लोक। शहर को साफ स्वच्छ रखने की दिशा में लगातार निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार तेज गति से कार्य करा रहे है। बिना अधिक समय लिए शहर को भलीभांति समझने और समस्यों को चिन्हित कर उनको दूर करने की रणनीति के तहत आयुक्त श्री अहिरवार रोज सुबह शाम सडक़ों पर निरीक्षण कर रहे है, निगम के चल रहे कार्यों को देख रहे है।
निगम के द्वारा सडक़ों की सफाई से लेकर नाला-नालियों एवं कंजरवेंसियों की सफाई भी कराई जा रही है। गली, मोहल्ले और बस्तियों में उनके द्वारा लागातार नियमित रूप से निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसके साथ-साथ सफाई व्यवस्था में लगी कचरा गाडिय़ों की मरम्मत भी कराई जा रही है। इसी कड़ी में आज निगमायुक्त के द्वारा वर्कशॉप में कराई जा रही कचरा गाडिय़ों की मरम्मत, डेंटिंग, पेंटिग कार्य को देखा।

ठेकेदारों को दी नसीहत
निगमायुक्त ने वर्कशॉप के बाद तीनपत्ती होते हुए नौदरा ब्रिज, क्राइश्चर्च स्कूल रोड़, तैयबअली, कलेक्टेड, हाईकोर्ट, मालगोदाम चौक, इन्द्रा मार्केट, सिविल लाइन, पचपेढ़ी क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी सफाई ठेकेदारों को समक्ष में बुलाकर नसीहत देते हुए कहा कि यह शहर संस्कारधानी और माँ नर्मदा की नगरी है, शहर को साफ-स्वच्छ रखने में ईमानदारी और पूर्वनिष्ठा के साथ आप सभी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।
इंद्रा मार्केट से हटेंगे अतिक्रमण
निगमायुक्त ने इन्द्रामार्केट के दुकानदारों को भी अपने-अपने हदों में व्यापार करने की चेतावरी दी और कॉरिडोर को पार्किंग के लिए सुरक्षित रखने के निर्देश दिये। अतिक्रमण दस्ता जल्द ही इन्द्रा मार्केट के कॉरीडोर को खाली कराएगा। निरीक्षण के मौके पर कार्यपालन यंत्री एवं वर्कशॉप प्रभारी जी.एस. मरावी, स्वास्थ्य अधिकारी सुश्री अंकिता बर्मन, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, पोलाराव अर्जुन यादव, तथा मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।

विदिशा को मिलेगा नगर निगम का दर्जा! सीएम बोले- हमारे राष्ट्रीय नेता जो मांगेंगे सब मिलेगा
Author: Jai Lok







