Download Our App

Home » दुनिया » सुरक्षाबलों ने शोपियां में लश्कर के एक आतंकी को किया ढेर, दो जिंदा पकड़े

सुरक्षाबलों ने शोपियां में लश्कर के एक आतंकी को किया ढेर, दो जिंदा पकड़े

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आज मंगलवार को सुरक्षाबलों ने एक सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया है। दक्षिण कश्मीर के जिनपथेर केलर इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया गया, जबकि दो आतंकियों को जिंदा गिरफ्तार कर सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान हथियार और दस्तावेज भी बरामद किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, खुफिया सूत्रों से सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि शोपियां के जम्पाथरी क्षेत्र में कुछ आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। जैसे ही आतंकियों को घेरा गया, उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया, जिसकी पहचान लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े सदस्य के रूप में हुई है। वहीं, दो आतंकियों ने भागने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें दबोच लिया। पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया है। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से भारी मात्रा में गोला-बारूद, असलहे और कई संवेदनशील दस्तावेज बरामद हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, बरामद दस्तावेजों और गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ के आधार पर आतंकी नेटवर्क को लेकर और भी अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। इस ऑपरेशन को स्थानीय नागरिकों की सतर्कता और खुफिया एजेंसियों के तालमेल का परिणाम बताया जा रहा है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि भविष्य में किसी भी आतंकी घटना को समय रहते रोका जा सके।

 

अपोलो हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री करेंगे महाकौशल की पहली पेट स्क्रैन मशीन का उद्घाटन संदीपनी विद्यालय का भूमिपूजन भी करेंगे, आगमन कल शाम

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » सुरक्षाबलों ने शोपियां में लश्कर के एक आतंकी को किया ढेर, दो जिंदा पकड़े
best news portal development company in india

Top Headlines

शहर विकास के लिए महापौर अन्नू ने नगरीय प्रशासन आयुक्त से माँगी 4 अरब 60 करोड़ रुपये की राशि

मुख्यमंत्री प्रगति पथ’’ के लिए 26 करोड़ ,नवीन अग्नि शमन वाहनों के क्रय के लिए 12 करोड़ ,पर्यावरण संरक्षण के

Live Cricket