
एसपी ऑफिस में बड़ी संख्या में पहुँचे सराफा संगठन के लोग, पूर्व विधायक सक्सेना भी समर्थन में पहुँचे
जबलपुर (जयलोक)। विगत दिवस नगर के प्रतिष्ठित सुपर मार्केट के सामने स्थित सराफा व्यापारी सुहागन आभूषण के संचालक ऋषि अग्रवाल और उनके साथियों पर जानलेवा हमला हुआ था। इस मामले को लेकर कल सराफा ऐसोसिएशन के सैंकड़ों लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपने पहुँचे थे।

ज्ञापन सौंपने के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा सराफ और घटना के शिकार ऋषि अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों को यह बताया कि यह घटना सामान्य नहीं थी। बल्कि यह पूर्व नियोजित ठंग से रची गई हत्या की साजिश थी। आरोपी पक्ष के लोगों ने आदतन अपराधियों को सुहागन आभूषण के संचालक ऋषि अग्रवाल को मारने की सुपारी दी थी। इस बात का खुलासा पुलिस गिरफ्त में आ चुके अपराधी के तीन गुर्गों ने स्वयं किया है। सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों को पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने तीन दिनों के अंदर ठोस कार्रवाही करने का आश्वासन दिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस घटना में जो भी आदतन अपराधी शामिल हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाही की जाएगी।
इस अपराधिक घटना के विरोध में सराफ एसोसिएशन के समर्थन में पूर्व विधायक विनय सक्सेना भी सराफ व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े नजर आए। पूर्व विधायक श्री सक्सेना ने भी इस प्रकार के अपराधियों पर कठोर कार्रवाही और पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच की माँग की है। सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा सराफ का कहना है कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द नहीं होती और उन पर कठोर कार्रवाही नहीं होती तो एसोसिएशन बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

ज्ञापन सौंपते समय मध्य प्रदेश सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा सराफ , अध्यक्ष अजय बख्तावर, उपाध्यक्ष नवीन सराफ, महेंद्र ओसवाल, सचिव अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओम सोनी, सह सचिव कृष्ण कुमार सुहाने, विवेक अग्रवाल, सुरेश सराफ, पवन समदडिय़ा, प्रभात जैन, अभिषेक कोठारी, मनोज चौधरी, प्रशांत चतुवेर्दी, अशोक जवेरी, नितिन जैन, वास सुनील जैन, पायल अंकुर रावत आदि सराफा कारोबारी उपस्थित रहे।
रूस में आए 8.7 तीव्रता वाले भूकंप ने जापान और अमेरिका को भी हिलाया
Author: Jai Lok







