Download Our App

Home » अपराध » सूने घरोंं को निशाना बनाने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चुराई हुई मोटर सायकल जप्त

सूने घरोंं को निशाना बनाने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चुराई हुई मोटर सायकल जप्त

जबलपुर (जयलोक)। लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकड़े गए संपत्ति संबंधी विवादों के अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा आदेशित किया गया। जिसके तहत नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकडक़र सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है। इसी कड़ी में रांझी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो शहर में जगह बदल बदलकर नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते आ रहे थे।
पकड़े गए आरोपियों के नाम प्रिंस उर्फ  आशिक चौधरी, अभिषेक चक्रवर्ती, शोयल चौधरी है। रांझी पुलिस ने बताया कि 6 अगस्त को सूरज सिंह सेंगर  निवासी पुराना शोभापुर रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 1 अगस्त को घर में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ जगन्नाथपुरी दर्शन करने गया था। 6 अगस्त को घर वापस आकर देखा दरवाजे का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा आलमारी का सामान बिखरा हुआ था आलमारी में नगदी रूपये एवं घर में रखी हीरो स्पलेण्डर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम आर 9137 नहीं थी। कोई अज्ञात चोर दरवाजे का ताला तोडक़र घर के अंदर घुसकर आलमारी का ताला तोडक़र नगदी एवं मोटर सायकल चोरी कर ले गया है। पुलिस जाँच में यह स्पष्ट हुआ कि नकद राशि चोर नहीं ले जा पाए थे, जो घर में ही सुरक्षित मिले थे। टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये मिले फुटेज में  प्रिंस, अभिषेक और शोयल दिखाई दिए जिन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर आरोपियों ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया।

 

हाथ पैर बाँधकर पिता को नदी में फेंकने वाले दोनों कपूत गिरफ्तार, दस किमी दूर मिला था शव, चचेरे भाई ने खोला पूरा मामला

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » सूने घरोंं को निशाना बनाने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चुराई हुई मोटर सायकल जप्त
best news portal development company in india

Top Headlines

जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का हुआ आगमन

जबलपुर (जयलोक)। द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का आगमन आज जबलपुर दोपहर 2 बजे हुआ। महाराज

नेता प्रतिपक्ष के आधे कार्य का संतुष्टि पत्र उजागर कर रहा सफाई ठेकेदारों का खेल, सफाई कार्य पूर्ण नहीं तो नेता प्रतिपक्ष ने क्यों नहीं रोका ठेकेदार का संतुष्टि प्रमाण पत्र, क्या विपक्ष के नेता मजबूरी में दे रहे सफाई कंपनी को संतोषजनक कार्य का प्रमाण पत्र, क्या होगा अन्य वार्डों का ?

Live Cricket