Download Our App

Home » जीवन शैली » सोमवार स्कूलों की छुट्टी घोषित , निकलेगी संस्कार कांवड़ यात्रा: कलेक्टर ने घोषित की स्कूलों की छुट्टी

सोमवार स्कूलों की छुट्टी घोषित , निकलेगी संस्कार कांवड़ यात्रा: कलेक्टर ने घोषित की स्कूलों की छुट्टी

जबलपुर (जयलोक)। शहर की प्रसिद्ध संस्कार कांवड़ यात्रा सोमवार 21 जुलाई को निकाली जाएगी। जिसमें करीब एक लाख से अधिक कावंडि़ए शामिल होंगे। यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए और स्कूली बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके मद्देनजर जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने 21 जुलाई दिन सोमवार को नगर निगम सीमा के और इस मार्ग में आने वाले सभी शासकीय निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।

प्रकृति संरक्षण का उद्देश्य देती यात्रा

इस संबंध में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में नर्मदा मिशन संस्कार कावड़ यात्रा के निलेश रावल, शिव यादव,पूर्व पार्षद राजेश यादव आदि ने बताया कि संस्कार कांवड़ यात्रा हर साल सावन के दूसरे सोमवार को निकाली जाती है। इस यात्रा में भक्त नर्मदा नदी के ग्वारीघाट से जल भरकर लाते हैं और मटामर गांव में भगवान शिव के मंदिर में अभिषेक करते हैं। इस यात्रा में लगभग एक लाख लोग शामिल होते हैं और यह भक्ति और प्रकृति को साथ लेकर चलने का एक अनूठा उदाहरण है, क्योंकि कांवडि़ए जल के साथ-साथ पौधे भी लेकर जाते हैं। यह यात्रा धार्मिक महत्व के साथ-साथ प्राकृतिक संरक्षण का भी बड़ा संदेश पूरे समाज को देती है।

सत्ता और संगठन में बेहतर तालमेल के पैरोकार हैं हेमंत खंडेलवाल, संदर्भ : नये प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की प्राथमिकताएँ

यात्रा में कांवडि़ए गौरीघाट से लेकर कैलाशधाम तक 35 किलोमीटर लंबी दूरी तय करते हैं, यह यात्रा गोल्डन बुक ऑफ  वल्र्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है, वहीं अब कावडिय़ों की संख्या हर साल बढ़ती भी जा रही है। संस्कार कांवड़ यात्रा महज यात्रा ही नहीं प्रकृति को बचाने के लिए संदेश भी देती है, इसकी शुरुआत 14 साल पहले दादा गुरु के सानिध्य में की गई थी।

जिसमें शहर में उत्साह का माहौल होता है। कांवडिय़े जो पौधे अपने साथ लेकर जाते हैं उन्हें वहीं पहाड़ी पर लगाया जाता है इसी वजह से यह बंजारा पहाड़ी आज एक हरी भरी पहाड़ी बन चुकी है।

 

ईओडब्ल्यू जबलपुर का छिंदवाड़ा में छापा आरईएस के दफ्तर में कार्यवाही,65 हजार रुपए की रिश्वत लेते दो धराये

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » सोमवार स्कूलों की छुट्टी घोषित , निकलेगी संस्कार कांवड़ यात्रा: कलेक्टर ने घोषित की स्कूलों की छुट्टी
best news portal development company in india

Top Headlines

सूर्या हॉफ  मैराथन में दौडेंगे 7500 से अधिक धावक, 16 को आयोजित होगी दौड़, मिलेंगेे 15 लाख के पुरस्कार

जबलपुर (जय लोक)।कोबरा ग्राउंड में 16 नवम्बर को सूर्या हॉफ  मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 7500 प्रतिभागी

Live Cricket