
जबलपुर (जयलोक)। स्कूली वैन ने आज एक बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया। हादसा भोपाल-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। जब वैन जबलपुर की ओर आ रही थी तभी सामने से आ रहे मोटर साइकिल को वैन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद मोटर साइकिल चालक बुजुर्ग सडक़ पर गिर गया। वहीं वैन चालक मौका पाकर वैन छोड़ भाग निकला। राहगीरों ने इसकी जानकारी भेड़ाघाट पुलिस को दी। पुलिस ने वैन को जप्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

मृतक के संबंध में कहा जा रहा है कि मृतक बालाराम अहिरवार पेट्रोल पंप पर काम करता था और ड्यूटी के बाद अपने घर लौट रहा था। वहीं वैन के संबंध में बताया जा रहा है कि वैन भेड़ाघाट के एक निजी स्कूल के छात्रों को लेने जा रही थी।
स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस दौरान हादसा हुआ उस समय कार की रफ्तार काफी तेज थी। भेड़ाघाट थाना पुलिस ने कार क्रमांक एमपी 20 जेड एक्स 4121 को जप्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

लापरवाही से वैन चला रहा था चालक
लोगों का कहना है कि वैन में सिर्फ चालक था जिसके कारण वह लापरवाही से सडक़ पर वैन दौड़ा रहा था। वैन की रफ्तार काफी ज्यादा थी जिसके कारण चालक उसे संभाल नहीं पाया। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि चालक नशे में था या नहीं।
नम्बर से की जा रही चालक की पहचान – पुलिस वैन नम्बर के आधार पर वाहन चालक की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिवार वाले भी घटना स्थल पर पहुँच गए जो अपने परिवार के सदस्य के शव को देख रो-रो कर बिलख उठे।
अंजुमन स्कूल की जुम्मे की छुट्टी रद्द कराने वाले भाजपा नेता को धमकी
Author: Jai Lok







