जबलपुर (जयलोक)
विजडम वैली स्कूल शास्त्री नगर में आज सुबह पैरेंटस एसोसिएशन के सदस्यों ने मिलकर स्कूल का घेराव करते हुए स्कूल में फैली अव्यवस्थाओं को स्कूल प्रबंधन के सामने रखा।
इस संबंध में सचिन गुप्ता ने कहा कि कलेक्टर द्वारा कई शैक्षणिक संस्थानों पर कार्रवाई की गई थी और अन्य सभी संस्थाओं को नोटिस दिया गया था कि वह अपने ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक करें उसी क्रम में संस्था विजडम वैली को सार्वजनिक रूप से खुली जनसुनवाई में बुलाया गया था। जिसमें इनके द्वारा ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक की गई, जिसमें शाला को नियम अनुसार दोषी भी ठहराया गया था। सार्वजनिक रूप से संस्था को 7 दिन का समय दिया गया था जिससे संस्था किए गए अवैध कार्य को सही कर सके और स्कूल में पढ़ रहे सभी छात्र-छात्राओं की पुरानी 6 वर्ष की फीस वापस कर नियम अनुसार नई फीस लागू कर सकें। कार्यवाही में स्कूल द्वारा शासन को एक शपथ पत्र दिया गया था सभी शर्तों को मानकर सहयोग करने की बात की थी पर इनके द्वारा अभी तक न ही फीस वापस की जा रही है ना ही नियम अनुसार नया फीस स्ट्रक्चर लागू किया गया है और लगातार अवैध फीस वसूली को लेकर सभी छात्र-छात्राओं को मानसिक रूप से प्रताडि़त किए जा रहा है। इसके अलावा स्कूल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर भी आज पैरेंटस एसोसिएशन के सदस्य स्कूल पहुँचे और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।