
जबलपुर (जयलोक)। पेरेंट्स एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश द्वारा आज जबलपुर में शिक्षा माफियाओं की मनमानी फीस वसूली, प्रशासनिक उदासीनता तथा सरकार की ओर से जनता हित के मुद्दे पर किसी भी प्रकार की बड़ी कार्यवाही ना होने के विरोध में वैधानिक एवं लोकतांत्रिक आंदोलन किया गया। विगत महीनों में कलेक्टर द्वारा निजी विद्यालयों को निर्देशित किया गया था कि वे अभिभावकों पर आर्थिक भार कम करें और फीस में यथोचित कटौती लागू करें। दुर्भाग्यवश, आज तक उक्त आदेशों का कोई प्रभावी पालन नहीं हुआ। वहीं दूसरी ओर, वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों में भी शासकीय पक्ष की ओर से कोई ठोस उत्तर या कार्यवाही प्रस्तुत नहीं की जा रही है। इन हालातों में लगभग 4,00,000 मासूम विद्यार्थियों की शिक्षा प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुई है, व 300 करोड़ लगभग फीस अवैध घोषित की जा चुकी है जो कि माता पिता को वापस किया जाने का आदेश है। संस्था के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि अब तक शहर के कई महत्वपूर्ण संगठनों ने इस संघर्ष को सामाजिक समर्थन एवं नैतिक बल प्रदान किया है।

1 जुलाई को चुनाव प्रक्रिया होगी पूरी, चुनाव हुआ तो 2 जुलाई को होगा प्रदेश अध्यक्ष के लिए मतदान
Author: Jai Lok







