
जबलपुर (जयलोक)। बच्चों को शिक्षित करने के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रहे हैं। लेकिन इन्हीं बच्चों को शिक्षा से वंचित करने के लिए कुछ लोग तरह तरह के प्रयास कर रहे हैं। ताजा मामला बरेला थाना क्षेत्र में सामने आया। ग्राम चौखड़ा में दो भाईयों ने स्कूल आने-जाने वाली शासकीय जमीन को अपनी बताकर स्कूल के गेट पर ट्रेक्टर अड़ा दिया।

दोनों भाईयों की इस करतूत से स्कूली छात्र छात्राओं को काफी देर तक परेशान होना पड़ा। आरोपियों ने स्कूल के गेट पर टे्रक्टर लगाकर रास्ता तब बंद किया जब स्कूल की छुट्टी हुई। जिससे स्कूल से बाहर निकलने के लिए छात्रों को काफी देर तक परेशान होना पड़ा। वहीं स्कूल प्रबंधन भी काफी देर तक दोनों भाईयों से मिन्नतें करता रहा लेकिन ना तो आरोपियों को बच्चों पर दया आई ना ही स्कूल प्रबंधन की मिन्नतें सुनीं। इस संबंध में मानस इंग्लिश मीडिया स्कूल की प्रींसिपल अनुराधा रॉय का कहना है कि ग्राम चौखड़ा में उनका स्कूल है। स्कूल के सामने से जाने वाला रास्ता शासकीय भूमि है।
लेकिन इस भूमि पर गांव के ही रहने वाले मुकेश विश्वकर्मा और उसके भाई की नजर है और वे इस भूमि को अपनी बताकर स्कूल प्रबंधन और छात्रों का पेरशान कर रहे हंै। आज दोपहर को जैसे ही स्कूल की छुट्टी हुई और छात्रों के घर जाने का समय हुआ तभी मुकेश और उसके भाई ने स्कूल के गेट पर अपना ट्रेक्टर अड़ाकर रास्ता बंद कर दिया। स्कूल से बाहर निकलने का दूसरा कोई रास्ता ना होने के कारण छात्र-छात्राओं को काफी देर तक परेशान होना पड़ा। किसी तरह स्कूल के शिक्षिकों ने बच्चों को स्कूल से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया। स्कूल से सभी बच्चों के जाने के बाद मुकेश और उसके भाई ने अपना टेक्टर रास्ते से अलग कर लिया। श्रीमती अनुराधा ने बताया कि मुकेश और उसका भाई शासकीय जमीन को अपनी बताकर आए दिन विवाद कर रहे हैं और छात्रों को परेशान करते हैं। दोनों भाईयों ने आज तो हद ही पार कर दी। जिससे छोटे छोटे बच्चों को काफी परेशान होना पड़ा।

इनका कहना है…
स्कूल प्रबंधन और मुकेश विश्वकर्मा के बीच जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। यह जमीन मुकेश विश्वकर्मा की है। जिसे स्कूल प्रबंधन आने जाने वाले रास्ते के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। पूर्व में मुकेश ने इस जमीन को खरीदने या जमीन के बदले दूसरी जमीन देने की माँग की थी। लेकिन स्कूल प्रबंधन इसके लिए भी तैयार नहीं हुआ। हालांकि आज हुए इस मामले की शिकायत चौकी तक नहीं पहुँची है।
टेकचंद शर्मा, गौर चौकी प्रभारी
Author: Jai Lok







