जबलपुर (जय लोक)। आज सुबह एक शिक्षा का मंदिर अखाड़ा बना गया। स्कूल में फीस को लेकर शिक्षक और अभिभावकों में जमकर विवाद हुआ। मामला महाराजपुर स्थित ज्ञानगंगा स्कूल का है। यहां तीन साल से फीस ना देने पर स्कूल से बाहर निकाल देने पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वारा शिक्षकों से मारपीट की गई। विवाद बढ़ा और दोनों पक्ष थाने पहुँच गए। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जाँच कर रही है।
अधारताल थाना प्रभारी राजकुमार खटीक का कहना है कि आज सुबह ज्ञानगंगा स्कूल की ओर से शिकायत मिली कि कुछ लोग लाठी डंडे लेकर शिक्षकों के साथ मारपीट कर रहे हैं। विवाद का कारण फीस बताई जा रही है। पुलिस की टीम जब यहा पहुँची तो पता चला कि भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष कुणाल पटेल द्वारा शिक्षकों के साथ मारपीट की गई है। जिसमें शिक्षक जयंत चौबे, मालवीयका तिवारी, पीयूष चौबे को चोटें पहुँची हैं। इस मामले में शिक्षकों ने पुलिस को बताया कि कुणाल पटेल के बच्चे की तीन साल से स्कूल की फीस जमा नहीं की गई है। जिसकी जानकारी अभिभावक को पहले ही दी जा चुकी थी। लेकिन इसके बाद भी कुणाल पटेल द्वारा फीस जमा ना करते हुए शिक्षकों के साथ मारपीट की गई।
कई बच्चों को स्कूल से निकाला
इस मामले में अन्य बच्चों के अभिभावक भी अधारताल थाने पहुँचे।
उनकी शिकायत है कि फीस ना देने पर स्कूल प्रबंधन ने ना सिर्फ उन्हें परीक्षा में बैठने नही दिया बल्कि स्कूल से भी बाहर निकाल दिया। जिन बच्चों के परिजन उन्हें स्कूल छोडऩे जाते हैं, उनके बच्चे स्कूल के बाहर काफी देर तक खड़े रहे।
अभिभावकों का कहना है कि उनके बच्चे छोटे हैं। अगर इस दौरान कोई हादसा हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता। जिसके खिलाफ अभिभावक भी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुँचे।
सूचना मिलते ही पहुँचे सांसद
विवाद के दौरान आसपास ही मौजूद सांसद आशीष दुबे को इसकी सूचना मिलते ही वे भी मामला शांत कराने स्कूल पहँुच गए। सांसद के हस्तक्षेप के बाद विवाद तो शांत हुआ लेकिन दोनों पक्ष शिकायत लेकर अधारताल थाने पहुँच गए।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर होगी कार्रवाही
थाना प्रभारी राजकुमार खटीक का कहना है कि दोनों पक्ष अपनी अपनी शिकायत लेकर थाने आए हैं। दोनों की शिकायतों को सुना गया है। वही अब सीसीटीवी फुटेज की जाँच की जा रही है ताकि आगे की कार्रवाही की जा सके।
इनका कहना है
फीस को लेकर ज्ञानगंगा स्कूल में स्कूल शिक्षकों और एक बच्चे के अभिभावक के बीच विवाद हुआ है। दोनों पक्ष शिकायत करने थाने आए हैं। जिनकी शिकायत सुनी जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाही की जाएगी।
राजकुमार खटीक,
थाना प्रभारी
