कुछ दिन पहले ही एक स्टूडेंट ने कर दी थी प्रिसिंपल की हत्या
छतरपुर। छतरपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में कक्षा 8वीं के छात्र द्वारा स्कूल बैग में अवैध देशी कट्टा लाने का मामला सामने आया है। इस घटना से स्कूल में हडक़ंप मच गया, छात्रों में अफरातफरी फैल गई, और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने सतर्कता बरती और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र से एक कट्टा बरामद किया, जबकि एक अन्य कट्टा अन्य स्थान से जब्त किया गया। पुलिस ने छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह घटना छतरपुर जिला मुख्यालय के पीएम श्री शासकीय उच्चतर विद्यालय क्रमांक 2 की है।
धमोरा कांड के बाद बढ़ी सतर्कता
गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले छतरपुर जिले के धमोरा स्कूल में एक छात्र ने अपने ही प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस घटना के बाद से ही स्कूल प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा था। इस नई घटना ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्कूलों में बढ़ते अपराध की प्रवृत्ति को उजागर किया है।
