निरीक्षण पर स्कूल पहुँचे जिला शिक्षा अधिकारी
जबलपुर (जय लोक)। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने रैंगवां शासकीय स्कूल सहित अन्य स्कूलों का निरीक्षण किया इस दौरान स्कूल में कुछ अनियमितताएँ पाई गई। जिसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि समय पर शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुँच रहे हैं। शिक्षक स्टूडेंट डेटा रजिस्टर ठीक से मेंटेन नहीं कर रहे हैं तथा उसका उपयोग प्रत्येक कक्षा में नहीं कर रहे हैं। जिसको लेकर शिक्षकों को आदेश दिए गए कि इस रजिस्टर को पूरे समय शिक्षक को अपने साथ रखना है अपनी प्रत्येक कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं को चिन्हित करना उनका स्तर ज्ञात कर उसके अनुरूप अध्यापन कराना शिक्षक का दायित्व है। इसके अलवा शिक्षक डेली डायरी में पाठ्यवस्तु की तैयारी नहीं दिख रही है। शिक्षक डेली डायरी में पाठ्यवस्तु की अध्यापन योजना क्रमबद्ध अंकित होना चाहिए जो बहुत कम दिखाई दे रही है, गृहकार्य प्रश्न की संख्या सीमित की गई है जो गलत है। इसके अलावा प्राचार्य कक्षाओं का निरीक्षण ठीक से नहीं कर रहे हैं। उन्होंने आदेश दिया कि प्राचार्य सभी कक्षा का प्रतिदिन निरीक्षण करें, जिसमें छात्रों की गृहकार्य कॉपी, शिक्षक डायरी, स्टूडेंट डेटा रजिस्टर कक्षा में ही देखें तथा कक्षा की स्थिति, कमजोर छात्र संख्या, शिक्षक को दिए गए सुझाव अपनी डायरी में अंकित करें।