
जबलपुर (जय लोक)
स्टेशनों में हमेशा वेंडरों द्वारा यात्री के साथ बदसलूकी किए जाने के मामले सामने आते रहें हैं। इन मामलों के बाद रेलवे द्वारा कार्रवाही की तो जाती है लेकिन कुछ दिनों बाद मामला ठंडा होने पर वेंडर फिर स्टेशन में दिखने लगते हैं और इनका शिकार कोई दूसरा यात्री बन जाता है। ऐसा ही मामला फिर सामने आया जब स्टेशन पर समोसे के बदले एक वेंडर ने यात्री की कॉलर पकडक़र उसके साथ बदसलूकी की। साथ ही उसकी वॉच भी छीन ली। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसको देखकर लोग तरह तरह की प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वेंडर जबरन यात्री को समोसे थमा रहा है और साथ ही उसकी कॉलर पकडक़र उससे जबरन पैसे की माँग कर रहा है। वीडियो सामने आने के बाद रेलवे ने वेंडर पर कार्रवाही की है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उसका लायसेंस रद्द करने की कार्रवाही की जा रही है।

कहा जा रहा है कि विवाद यूपीआई ट्रांजेक्शन फेल पर हुआ था जिससे वेंडर ने यात्री की घड़ी छीन ली। रेलवे स्टेशन में हुई इस शर्मनाक घटना को जिसने भी देखा वह रेलवे की सुरक्षा और व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद रेल प्रशासन हरकत में आया। जबलपुर के डीआरएम ने ट्वीट कर समोसा बेचने वाले वेंडर की शिनाख्त करने और कार्रवाई की जानकारी दी है।
ट्रेन चलने लगी तो यात्री बिना समोसे लिए जाने लगा
दरअसल घटना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 की है। वायरल वीडियो में रेल यात्री वेंडर से समोसा लेते और यूपीआई से पेमेंट करता हुआ नजर आ रहा है। पेमेंट के फेल होने के साथ ही ट्रेन चलने से यात्री गाड़ी की ओर जाने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है। यात्री के समोसे लिए बिना ही ट्रेन की ओर जाने पर वेंडर उसकी कॉलर पकड़ कर खींचने लगता है। एक तरफ ट्रेन चलने लगी तो दूसरी तरफ वेंडर समोसे के बदले घड़ी उतरवाता नजर आ रहा है।

आरपीएफ ने आरोपी समोसा वेंडर को गिरफ्तार किया
रेल यात्री से समोसे के पहले घड़ी छुड़ाने की शर्मनाक घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो के बाद रेल महकमा हरकत में आया। जबलपुर के डीआरएम ने ट्वीट कर समोसा बेचने वाले वेंडर की शिनाख्त करने और कार्रवाई की जानकारी दी है। मामला सामने आने के बाद आरपीएफ ने आरोपी समोसा वेंडर के खिलाफ मामला दर्जकर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वेंडर का लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई की जा रही है।
Author: Jai Lok







