Download Our App

Home » जीवन शैली » स्पोर्ट्स क्लब में हुआ शानदार आयोजन 1500 लोगों ने मिलकर मनाया नववर्ष का जश्न

स्पोर्ट्स क्लब में हुआ शानदार आयोजन      1500 लोगों ने मिलकर मनाया नववर्ष का जश्न

दिल्ली के ढोल, शानदार लेजर शो ने बांधा समां

जबलपुर (जय लोक) । होटल इंडस्ट्री में शहर में अपनी अलग पहचान और स्थान रखने वाले स्पोर्ट्स क्लब में 31 दिसंबर की रात में होने वाला जश्न कुछ ना कुछ नया लेकर आता है। इस बार भी स्पोर्ट्स क्लब में 31 दिसंबर की रात में नव वर्ष के जश्न में अलग-अलग तरह की आकर्षित करने वाली बातों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और 30 तारीख की देर रात तक ही यहाँ की बुकिंग फुल हो गई थी। आयोजकों के अनुसार लगभग 1500 लोगों ने एक साथ मिलकर 31 दिसंबर की रात में घंटों एकत्रित होकर लुभाने वाले संगीत के बीच पार्टी कर जश्न मनाया।
लजीज व्यंजन का उठाया लुफ्त – स्पोर्ट्स क्लब में  लजीज व्यंजनों की वैरायटी के बीच लोगों ने इस भोजन का भी जमकर लुफ्त उठाया।  हर प्रकार का खाना, नए नए प्रकार के स्नैक्स, लजीज व्यंजनों के साथ जश्न के पल और शानदार बने। महिलाओं ने भी लजीज व्यंजन का जमकर लुफ्त उठाया।

शानदार लेजर शो और पंजाबी ढोल की मस्ती –

स्पोर्ट्स क्लब अपने हर साल के नव वर्ष के जश्न में कुछ ना कुछ नया लेकर आता है। शानदार डेकोरेशन, लजीज भोजन के साथ मस्ती में डूबे युवा, महिलाओं, पुरुषों, बच्चों के लिए हर साल कुछ ना कुछ नया रहता है। इस साल स्पोर्ट्स क्लब में शानदार लेजर शो का आयोजन भी रखा गया था जिसका लोगों ने खूब आनंद उठाया। इसके साथ ही दिल्ली से आकर्षक ढोल पार्टी को बुलाया गया था। जिनकी जोशीली और प्रस्तुति ने जश्न मनाने एकत्रित हुए युवाओं के बीच में उत्साह और जोश बढ़ा दिया।

12 बजते ही जोश से भर गया माहौल –

स्पोर्ट्स क्लब में जैसे ही 12 बजे माहौल में एक दम से जोश भर गया और लोगों ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी और पुराने वर्ष को बाय-बाय कहते हुए पुरानी सारी बातों को भूलकर नए वर्ष में नए जोश से जीवन जीने की बात कहीं। हर वर्ग के लोगों ने इस पार्टी का जमकर लुफ्त उठाया।

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » स्पोर्ट्स क्लब में हुआ शानदार आयोजन 1500 लोगों ने मिलकर मनाया नववर्ष का जश्न
best news portal development company in india

Top Headlines

143 शराब दुकान पर हरामखोरी रोकने लगाए गए क्यूआर कोड, सहायक आयुक्त आबकारी ने कहा दुकानदार ने मना किया तो होगी सख्त कार्रवाई

जबलपुर (जयलोक)। हाल ही में जिले में सक्रिय शराब माफिया ने किस प्रकार से लूट खसोट मचा रखी है इसका

Live Cricket