जबलपुर (जयलोक)। भारत सरकार ने देशभर में 100 शहरों में संचालित स्मार्ट सिटी मिशन को 31 मार्च को खत्म करने का एक बड़ा ऐलान कर दिया है। 10 वर्षों में स्मार्ट सिटी के कामों को पूरा करने के लिए तीन बार स्मार्ट सिटी का कार्यकाल बढ़ाया भी गया है। देश के 16 शहर जिनमें जबलपुर शहर भी शामिल है इन शहरों में स्मार्ट सिटी के 100 प्रतिशत काम पूरा होने का दावा किया गया है। केंद्र सरकार शहरी मामलों के मंत्रालय ने अब यह साफ भी कर दिया है कि अब स्मार्ट सिटी मिशन के कामों को पूरा करने के लिए ना तो विस्तार किया जाएगा और ना ही किसी दूसरे नाम या स्वरूप में इस स्कीम को दोबारा लाया जाएगा। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत अन्य शहरों के साथ ही जबलपुर में भी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है। शहर में स्मार्ट सिटी की ओर से पानी की आपूर्ति सीवर लाइन का बिछाना और ठोस कूड़ा प्रबंधन के कार्य भी किए गए हैं। वहीं स्मार्ट सिटी से स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी और स्मार्ट हेल्थ सेंटर के काम भी कराए गए हैं। शहर के सौंदर्यीकरण के लिए भी स्मार्ट सिटी की योजना के अंतर्गत कार्य कराए गए हैं।
जबलपुर शहर में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत कई बड़े-बड़े काम भी कराए जा चुके हैं इन कामों में राइट टाउन स्टेडियम को नया स्वरूप दिया गया है। वहीं घंटाघर के पास एक नया विशाल सभा भवन भी बनाया गया है। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत राजा गोकुलदास धर्मशाला और गांधी भवन पुस्तकालय को भी नया रूप दिया गया है। ऐसे और भी कई काम हैं जो स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कराए गए हैं। जबलपुर शहर में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सीवर लाइन बिछाने का काम भी शहर में कराया गया है।
स्टाफ का क्या होगा
जबलपुर में स्मार्ट सिटी के कामों के लिए मानस भवन में एक सुसज्जित कार्यालय का निर्माण भी कराया गया है। वहीं इस कार्यालय में कई बड़े अधिकारियों के साथ ही निचले स्तर के अधिकारी और कर्मचारी भी बड़ी संख्या में नियुक्त हैं और सवाल यह उठ रहा है कि स्मार्ट सिटी में जो लोग काम कर रहे हैं और स्मार्ट सिटी का जब काम बंद हो जाएगा तो अभी जो लोग कार्य कर रहे हैं उनके भविष्य का क्या होगा।
स्मार्ट सिटी मिशन की अवधि समाप्त हो रही है जबलपुर में अपना 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया है। प्रोजेक्ट को संचालित करने के लिए बनाई गई एसपीबी के भविष्य का निर्धारण और केंद्र सरकार से मिलने वाले निदेर्शों के लिए आगामी 7 अप्रैल को एक बड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक होना है जिसमें लगभग 100 शहर भागीदारी करेंगे इसके बाद आगे का भविष्य रूपरेखा तैयार होगी।
रवि राव, प्रशासनिक अधिकारी स्मार्ट सिटी
नर्मदापुरम कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर में तनाव, हाई कोर्ट से बहाल होते ही एसडीएम सस्पेंड
