इंदौर में ई-कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित
भोपाल (जय लोक) मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष एवं प्रमुख सचिव पर्यावरण श्री गुलशन बामरा ने कहा है कि देश में लागू की जा रही सर्कुलर इकोनॉमी को पर्यावरण संरक्षण, संसाधन संरक्षण और अपशिष्ट न्यूनतमकरण के माध्यम से स्वच्छ भारत-उत्तम भारत की अवधारणा के कार्यान्वयन की दिशा में काम करना चाहिए श्री बामरा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इंदौर में ई-कचरे पर एक कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला में आईआईटी इंदौर के निदेशक डॉ. सुभाष जोशी, बोर्ड के सदस्य सचिव ए.ए. मिश्रा के साथ राज्य और देश के विभिन्न हितधारक शामिल हुए। कार्यशाला में प्रमुख सचिव पर्यावरण बामरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सर्कुलर इकोनॉमी सर्कुलर इकोनॉमी प्रणाली की शुरूआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में इसे प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने हेतु योजनाबद्ध कार्यवाही की जा रही है। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ई-कचरे के बेहतर प्रबंधन के लिए रीसाइक्लिंग, पुन: उपयोग को बढ़ावा देना है। इसमें अनौपचारिक क्षेत्र को औपचारिक बनाने पर भी जोर दिया गया।
कार्यशाला में विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। इसमें केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निदेशक आनंद कुमार ने कचरा निपटान में लागू ईपीआर प्रणाली और उल्लंघन करने वालों पर पर्यावरणीय मुआवजा लगाने के पोर्टल पर एक प्रस्तुति दी। भारतीय रिजर्व बैंक के उप महाप्रबंधक, एसबीआई के प्रबंधक, सस्टेनेबिलिटी ऑर्गनाइजेशन हैदराबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सस्टेनेबल इलेक्ट्रॉनिक रीसाइक्लिंग इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ सलाहकार आदि ने भी प्रस्तुतीकरण दिया।
कार्यशाला में सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अपनाई गई स्वच्छता प्रक्रिया को प्रदेश के अन्य शहरों में विकसित करने पर चर्चा की गई।