Download Our App

Home » दुनिया » स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए हमें एक इकोसिस्टम बनाना होगी, पीएम मोदी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का किया उद्घाटन

स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए हमें एक इकोसिस्टम बनाना होगी, पीएम मोदी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का किया उद्घाटन

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित हो रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन किया।
पीएम मोदी ने शो को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया भर में हो रही उथल-पुथल और अनिश्चितता के बावजूद भारत की विकास दर आकर्षक है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने ऐसे ओपन प्लेटफॉर्म बनाए हैं, जो सबको साथ लेकर चलते हैं। उन्होंने कहा कि विकास के लिए आत्मनिर्भरता बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि सरकार मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दे रही है। आज देश का नागरिक स्वदेशी से जुड़ रहा है। उन्होंने पर जोर दिया कि स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए हमें एक इकोसिस्टम बनाना होगा। छोटे व्यापारियों को मुख्यधारा में शामिल किया गया है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों के लागू होने के बाद, पीएम मोदी पहली बार यूपी आए हैं। मैं उनका स्वागत करता हूं। गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं, मध्यम वर्ग, व्यापारियों, लघु एवं मध्यम उद्यमों, सभी समुदायों और जातियों को दिपावली का यह तोहफा मिला है। पिछले चार दिनों में बाजारों में एक नई रौनक देखे को मिल रही है। उपभोक्ता बाजारों की ओर दौड़ पड़े हैं। यह हमारे ओडीओपी क्षेत्र के उद्योगपतियों के लिए एक नई संजीवनी साबित हुआ है।
योगी ने कहा कि यह यूपी अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का तीसरा संस्करण है। इस आयोजन में 80 देशों के 550 से ज्यादा खरीदार भाग ले रहे हैं। यूपी के सभी 75 जिलों के 2250 से ज्यादा प्रदर्शक भागीदार के रूप में भाग ले रहे हैं। यह देश और दुनिया के सामने यूपी को प्रदर्शित करने का एक बहुत बड़ा मंच है।
बता दें यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का 25 से 29 सितंबर तक चलेगा। सीएम योगी की अगुवाई में राज्य की औद्योगिक, कृषि, सांस्कृतिक और नवाचार संबंधी सफलताएं ग्लोबल लेवल पर प्रदर्शित की जाएंगी। इस तीसरे संस्करण में 2500 से ज्यादा प्रदर्शकों के शामिल होने का अनुमान है। साथ ही, 500 विदेशी खरीदार और करीब पांच लाख आगंतुक यहां पहुंच सकते हैं। साल 2023 में आयोजित पहले संस्करण का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया था, जबकि दूसरा संस्करण तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने खोला था। इन दोनों आयोजनों में क्रमश: 1,914 और 2,122 प्रदर्शक मौजूद रहे थे और 2,200 करोड़ रुपए से ज्यादा के निर्यात ऑर्डर हासिल किए गए थे। मेले का सबसे बड़ा केंद्र ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट पवेलियन’ होगा।

 

पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की जल्द हो सकती है मुलाकात, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए हमें एक इकोसिस्टम बनाना होगी, पीएम मोदी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का किया उद्घाटन
best news portal development company in india

Top Headlines

जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का हुआ आगमन

जबलपुर (जयलोक)। द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का आगमन आज जबलपुर दोपहर 2 बजे हुआ। महाराज

नेता प्रतिपक्ष के आधे कार्य का संतुष्टि पत्र उजागर कर रहा सफाई ठेकेदारों का खेल, सफाई कार्य पूर्ण नहीं तो नेता प्रतिपक्ष ने क्यों नहीं रोका ठेकेदार का संतुष्टि प्रमाण पत्र, क्या विपक्ष के नेता मजबूरी में दे रहे सफाई कंपनी को संतोषजनक कार्य का प्रमाण पत्र, क्या होगा अन्य वार्डों का ?

Live Cricket