Download Our App

Home » अपराध » स्वर्ण मंदिर के गेट पर पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर चली गोली

स्वर्ण मंदिर के गेट पर पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर चली गोली

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल पर अमृतसर में बुधवार सुबह जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में बादल बाल-बाल बच गए। ये घटना स्वर्ण मंदिर के एंट्री गेट पर उस समय हुई जब शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल बतौर धार्मिक सजा के तौर पर पहरेदारी कर रहे थे। सुखबीर के पैर में फैक्चर हुआ है, इसलिए वह व्हीलचेयर पर बैठे थे।
इसी बीच हमलावर हाथ में पिस्टल लहराते हुए आया और सुखबीर पर पिस्टल तान दी। यह देख वहां मौजूद लोग हमलावर से भिड़ गए। इस बीच, हमलावर ने ट्रिगर दबा दिया और गोली हवा में चल गई। भीड़ ने हमलावर का दबोच लिया है और पुलिस के हवाले कर दिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। हमलावर ने अपना नाम नारायण सिंह चौरा बताया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी बब्बर खालसा से जुड़ा है।
सूत्रों के मुताबिक हमलावर नारायण सिंह चौरा बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) का आतंकवादी रहा है। नारायण चौरा 1984 में पाकिस्तान गया था और आतंकवाद के शुरुआती चरण के दौरान पंजाब में हथियारों और विस्फोटकों की बड़ी खेप की तस्करी में मददगार रहा है। पाकिस्तान में रहते हुए उसने कथित तौर पर गुरिल्ला युद्ध और देशद्रोही साहित्य पर एक किताब भी लिखी है। वह बुड़ैल जेलब्रेक मामले में भी आरोपी है। नारायण इससे पहले पंजाब जेल में सजा काट चुका है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » स्वर्ण मंदिर के गेट पर पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर चली गोली
best news portal development company in india

Top Headlines

दैनिक जयलोक – प्रणाम जबलपुर-87 वॉ व्यक्तित्व, भारती वत्स : कविता से जेंडर सरोकारों तक की सक्रियता राजेंद्र चन्द्रकान्त राय

जबलपुर, (जयलोक )। प्रोफेसर भारती वत्स मूलत: कवि हैं, पर साहित्य केवल कागज और कलम तक ही सीमित नहीं होता,

Live Cricket