बैठक में बोले – त्यौहारों के पहले सडक़,सफाई, विसर्जन कुण्डों पर हो बेहतर व्यवस्था भण्डारे हों पर यातायात बाधित न हो, प्लास्टिक के उपयोग पर होगी कार्रवाई
जबलपुर (जय लोक)
इन दिनों स्वास्थ्य लाभ ले रहे महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू अपने शहर की प्रति जिम्मेदारियां का भी परस्पर निर्वहन कर रहे हैं । कल उन्होंने नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव सहित हर जिम्मेदार अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक अपने निवास पर ही आयोजित की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर में शुरू हो रहे त्यौहारों के पूर्व हर बिंदु पर चर्चा कर अच्छी और बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराना रहा। इसी से संबंधित जिम्मेदारियां अधिकारियों को दी गई और समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूरा करने के लिए कहा गया। आगामी आने वाले सभी त्यौहारों पर सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसके लिए महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ अभी से ही विशेष तैयारी कराने में जुट गए हैं। कल 7 सितम्बर से प्रारंभ हो रहे गणेश उत्सव एवं जैन धर्मावलंबियों के पर्यूषण पर्व तथा नवरात्रि आदि त्यौहारों के पहले सडक़ों की मरम्मत, सफाई व्यवस्था और प्रकाश व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण करें। बैठक के दौरान महापौर श्री अन्नू ने बताया कि सडक़ों की मरम्मत एवं निर्माण के लिए टेण्डर जारी हो गए हैं बारिश थमते ही सडक़ों की मरम्मत एवं निर्माण संबंधी कार्य शुरू करा दिया जायेगा। बैठक में उन्होंने विशेष रूप से संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए कल से कीटनाशक दवाईयों का छिडक़ाव तथा फागिंग के कार्य में वृद्धि करने स्वास्थ्य अमले को निर्देश प्रदान किये। महापौर श्री अन्नू ने कहा कि शहर में होने वाले भण्डारों पर नजर रखें ,भण्डारे के दौरान प्रसाद वितरण के लिए प्लास्टिक का उपयोग न करें।