Download Our App

Home » जबलपुर » हजारों मरीजों को मिल रहा स्वास्थ शिविर का लाभ

हजारों मरीजों को मिल रहा स्वास्थ शिविर का लाभ

कांगे्रस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा के नेतृत्व में मुरैना में आयोजित किया जा रहा शिविर

जबलपुर (जयलोक)। कांगे्रस के वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता विवेक तन्खा की पहल से मुरैना जिले के जरूतरमंद लोगों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। मुरैना जिले में स्वास्थ शिविर आयोजित कर मरीजों का उपचार लगातार आज तीसरे दिन भी जारी है।
सांसद विवेक तन्खा के संरक्षण में रोटरी का मेगा स्वास्थ शिविर राहत 2 मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दिनांक 26 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक आयोजित है। प्रथम दिवस में 6500 मरीजों का रजिस्ट्रेशन जाँच व दवा वितरण संपन्न हुआ। दूसरे दिन भी भारी जनमानस इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने उपस्थित हुए। रोटरियान विवेक कृष्णा तन्खा ने बताया इस स्वास्थ्य शिविर में एआईआईएमएस जैसे बड़े बड़े हॉस्पिटलस के जाने माने चिकित्सक मरीजों का इलाज कर रहे है। पूर्व में भी कई जगह रोटरी के राहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये गये थे जिसमे अब तक लाखो लोगो ने इसका लाभ लिया है।
विशेषकर महिलाओं से सम्बन्धित रोगो हार्ट के मरीज़ खासकर छोटे बच्चे जिनके हृदय में छेद है। उनका भी जाने माने विशेषज्ञो द्वारा मुफ्त ऑपरेशन किया जायेगा जैसा कि पूर्व में भी कई पीडि़त बच्चों का सफलता पूर्वक इलाज़ किया जा चुका है। इस शिविर में शासन प्रशासन द्वारा भरपूर सहयोग किया जा रहा है। कई शहरों से पैरामेडिकल टीम आकर मरीजों कि सेवा में  तत्पर है। श्री तन्खा ने बताया मानवता ही सच्चा धर्म है एवं परमार्थ के कार्य करने में उनकी हमेशा से रुचि रही है। विधि विशेषज्ञ होने के नाते जहा कई बड़े बड़े मामलो में जनहितार्थ लड़ाई लड़ते हुए उन्होंने सफलता पाई वहीं उनका सपना है कि देश कि जनता के लिए खासकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके द्वारा टीम विवेक तन्खा टीम वरुण तन्खा व समस्त रोटरी सदस्यों के माध्यम से ये परमार्थ का सेवा कार्य अनवरत चलता रहे।
इस शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे समस्त चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ रोटरियंस, पुलिस प्रशासन, नगरीय प्रशासन, टीम के सक्रिय सदस्यों व मध्य प्रदेश शासन को धन्यवाद देते हुए उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोग को इस मेगा स्वास्थ शिविर का लाभ उठाने अपील की है।

सराफा एसोसिएशन के चुनाव संपन्न, अजय सराफ बने अध्यक्ष

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » हजारों मरीजों को मिल रहा स्वास्थ शिविर का लाभ
best news portal development company in india

Top Headlines

शहर विकास के लिए महापौर अन्नू ने नगरीय प्रशासन आयुक्त से माँगी 4 अरब 60 करोड़ रुपये की राशि

मुख्यमंत्री प्रगति पथ’’ के लिए 26 करोड़ ,नवीन अग्नि शमन वाहनों के क्रय के लिए 12 करोड़ ,पर्यावरण संरक्षण के

Live Cricket