Download Our App

Home » अपराध » हत्या का आरोपी घरों में कर रहा था चोरी, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

हत्या का आरोपी घरों में कर रहा था चोरी, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

जबलपुर (जयलोक)। हत्या सहित करीब 14 मामलों में शामिल बदमाश अपने साथी के साथ मिलकर शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। आरोपी से पूछताछ में कई चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है।
इस मामले में कोतवाली थाना अंतर्गत दिनेश बाजपेयी निवासी स्टेट बैंक कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर अपनी कार से घूमने के लिये निकला था। रात 02-10 बजे घर वापस आया बाहर के गेट का ताला लगा था। उसकी नजर घर की बालकनी पर पड़ी पत्नी की साड़ी बालकनी से बंधी होकर लटकती हुई दिखी, शंका होने पर अपने पर के चैनल पेट के ताले को खोलकर सीडियों से ऊपर जाकर देखा तो ऊपर बने हॉल के दरवाजे का ताला कुन्दा सहित टूटा हुला था। अंदर पत्नी की दोनो अलमारियों की ताले टूटे हुये थे एवं लोकर का भी ताला टूटा हुआ था अलमारियों का समान दिना पड़ा था। अन्दर वाले कमरे की अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था। कमरों में रखी अलमारियों में रखे सोने के हार, दो जांडी जड़े एक नाम दो बंदी एक पुखराज लगी अनुदी 10 अंगूठियां, पाच छोटी बडी चेन, 10 झुमके, एक ब्रसलेट, एक हीरा जीने की पूरी होने के सभी आभूषण कुल बजनी 160 ग्राम एवं चांदी के लक्ष्मी एवं गनेज़्ण जी सिंहासन 10 जोड़ी लोही बडी पायल 2 कान आ जोडी बिछिया गायब थे।
कोई अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर चुराकर ले गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जाँच करने पर किशन कुशवाहा को क्षेत्रीय बस स्टेन्ड दमोहनाका से घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसे थाने जाकर पूछताछ की गई तो अपने साथी सुनित दाहिया के साथ मिलकर सूने घर के ताले तोडक़र चोरी करना स्वीकार किया तथा चुराये हुये सोने चांदी के जेवर कछियाना मोहल्ला थाना पनागर स्थित निर्माणाधीन कमरे में जमीन के नीचे कपडे वो बोले में छिपाकर रखना बताया। उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी किशन कुशवाहा एक शातिर नकबजन एवं वाहन चोर है जिसके विरुद्ध पनागर, गढ़ा, लार्डगंज, मदनमहल, संजीवनी नगर, गोहलपुर, विजय नगर, मझोली, कटंगी मागवीं में 14 अपराध हत्या, लूट चोरी, मारपीट आम्र्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, के अपराध पंजीबद्ध है।

 

ढीली पड़ी पुलिसिंग में कसावट के लिए नई कवायद, एएसपी कलादगी, शिंदे, वर्मा, शर्मा, दुबे देखेंगे अलग-अलग कानून व्यवस्था

 

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » हत्या का आरोपी घरों में कर रहा था चोरी, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार