भोपाल (जयलोक)। मध्य प्रदेश के देवास में पुलिस वाले ने अपनी प्रेमिका के पति पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में महिला का पति बुरी तरह से घायल है। प्रेमिका ने ये भी आरोप लगाया है कि उसका प्रेमी पुलिस वाला उसे हथकड़ी पहनाकर घर पर रखता था। इस घटना की जांच में पुलिस जुट गई है।
ये आरोप लगाए- देवास जवाहर नगर लक्ष्मण नगर में रहने वाली एक महिला ने बताया कि मैं जवाहर नगर में रहती हूं। मेरी एक बच्ची है। कुछ महीना पहले इंस्टाग्राम पर मेरी प्रदीप चौहान पुलिस वाले से दोस्ती हुई। दोस्ती प्यार में बदल गई। मैं कुछ दिनों उसके साथ रह रही हूं। वह मुझे शुरू में अच्छे से रखता था। फिर परेशान करने लगा. कहीं भी जाता तो मुझे साथ लेकर जाता था। मेरे हाथों में हथकड़ी लगाकर रखता था। मुझे वॉशरूम भी नहीं जाने देता था।
पति मिलने पहुंचा तो कर दिया हमला – महिला ने बताया कि मेरे पति आज जब मेरी बच्ची से मिलने आए तो उसने मेरे पति के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। पूजा के अनुसार पूजा की शादी 8 साल पहले हरीश वानखेडे से हुई थी। हरीश वानखेड़े आज अपनी बच्ची से मिलने आया था। पूजा के प्रेमी ने हरीश पर जानलेवा हमला किया।
धुरेड़ी के दिन जबलपुर में युवक की हत्या, देखिए वीडियो, 5 आरोपियों के पीछे पुलिस जल्द कर लेगी गिरफ्तार
