Download Our App

Home » अपराध » हथियारबंद बदमाशों ने मचाया कोहराम घर व कार में की तोडफोड़

हथियारबंद बदमाशों ने मचाया कोहराम घर व कार में की तोडफोड़

जबलपुर (जयलोक)। गंगानगर क्षेत्र में तीन हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यक्ति के घर पर हमला करते हुए दशहत फैला दी। आरोपियों ने कार व घर पर तलवार से हमला किया। आरोपियों की संख्या तीन बताई जा रही है। हालांकि घटना पाँच जनवरी की बताई जा रही है। लेकिन इसका एक वीडियो अब सामने आया है। यहां मोटर साइकिल सवार तीन युवक रूद्राक्ष पार्क में रहने वाले संजय रैकवार के घर पर हुई।
संजय के घर पर बदमाशों ने तलवार से घर के गेट पर कई वार किए औार कार पर भी तलवार से हमला किया। इस दौरान बदमाश संजय व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। मामला संजीवनी नगर थाना क्षेत्र का है। शिकायत में संजय रैकवार ने बदमाशों की पहचान करने से इनकार किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस इस घटना को किसी पुरानी रंजिश से जोडक़र भी देख रही है और संजय रैकवार के पिछले विवादों की पड़ताल कर रही है।

 

संभल की शाही जामा मस्जिद विवाद पर यूपी सरकार को नोटिस कुएं की पूजा पर लगाई रोक

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » हथियारबंद बदमाशों ने मचाया कोहराम घर व कार में की तोडफोड़