
जबलपुर (जयलोक)। शहर में रहने वाली युवतियों ने उज्जैन के प्रापर्टी डीलर को अपने जाल में फंसाकर ना सिर्फ उसके साथ मारपीट की बल्कि अपहरण कर उससे 15 लाख रूपये भी माँगे। हालांकि यह मामला उज्जैन में हुआ लेकिर मामले का खुलासा होने के बाद शहर की पुलिस भी हरकत में आई और चारों युवतियों के बारे में जानकारी जुटाई। जिसमें यह बात निकलकर सामने आई है कि सभी ने शहर के बाहर अन्य जिलों में हनीटे्रप में फँसाकर लोगों से ठगी है। उनके खिलाफ शहर में किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहींं है।

सोशल साइड पर फँ साती थी युवकों को
उज्जैन पुलिस को इस संबंध में यह जानकारी मिली है कि शहर में रहने वाली चारों युवतियाँ सोशल साइड के जरिए लोगों को अपने प्यार में फँसाती थीं और उन्हें ब्लैकमेल कर रूपये ऐंठती थी। जिसमें जबलपुर की रहने वाली आयुषी उर्फ कृतिका जैन, पुष्पा जैन, भारती लोधी, अनुजा जैन शामिल हैं।
पुलिस ने चारों महिलाओं का खंगाला रिकार्ड
गढ़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र में रहने वाली चारों महिलाओं का रिकार्ड खंगाला है। जिसमें उनके खिलाफ किसी प्रकार का अपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है। इसके साथ ही शहर में उनकी मदद करने वाले गिरोह के किसी भी सदस्य के बारे में पुलिस को पता नहीं चला। गढ़ा सीएसपी आशीष जैन ने बताया कि महिलाओं ने शहर के बाहर ही इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है।
शहर के बाहर फैला गिरोह- इसके साथ ही पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि युवतियों का साथ देने वाला हनी टे्रप क गिरोह शहर के बाहर सक्रिय है। इनके साथी भी शहर के बाहर ही सक्रिय हैं। पुलिस को आशंका है कि वे यहां सुरक्षित ठिकाने के लिए कोई अपराधिक वारदात नहीं करती थीं।
उज्जैन की पुलिस आ सकती है शहर-चारों युवतियों के बारे में जानकारी हासिल करने उज्जैन पुलिस शहर आ सकती है। साथ ही चारों युवतियों के परिवार वालों से भी पूछताछ की जा सकती है। युवतियों ने हनीटे्रप गैंग बनाकर ना सिर्फ लोगों को लूटा है बल्कि शादी के नाम पर भी धोखाधड़ी कर चुकी हैं।

इनका कहना है
उज्जैन में हनीटे्रप मामले में पकड़ी गईं शहर की युवतियों का रिकार्ड खंगाला गया है। उनके खिलाफ कोई अपराधिक मामले दर्ज नहीं मिले हैं।
-आशीष जैन, सीएसपी
इंदौर की तरह जबलपुर को भी रखेंगे स्वच्छ, नवागत निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने पदभार ग्रहण किया
Author: Jai Lok







