Download Our App

Home » जीवन शैली » हनुमान जयंती पर शहर भर में हो रहे धार्मिक आयोजन, जगह-जगह हुआ संदरकांड का पाठ, शाम को होंगे भंडारे

हनुमान जयंती पर शहर भर में हो रहे धार्मिक आयोजन, जगह-जगह हुआ संदरकांड का पाठ, शाम को होंगे भंडारे

जबलपुर (जयलोक)। अंजनी पुत्र महाबली पवनसुत हनुमान का जन्मोत्सव आज शहर में पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर नगर के हनुमान मंदिरों में विविध धार्मिक अनुष्ठान, भंडारे के अलावा जागरण के आयोजन भी किए गए। हनुमान जन्मोत्सव पर अत्याधिक भक्ति भाव से लोग पूजन-पाठ, हवन, कीर्तन करने हनुमान मंदिर पहुँच रहे हैं। नगर के अति प्राचीन और स्वयं सिद्धपीठ मां नर्मदा के पावन तट के किनारे स्थित श्री रामलला मंदिर में सवा लाख नारियलों का हवन किया गया, हनुमान जन्मोत्सव पर होने वाले आयोजनों की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। हनुमान भक्त देर रात तक मंदिरों की साफ  सफाई, धुलाई और साज-सज्जा में व्यस्त रहे। शुक्रवार की शाम से ही हनुमान मंदिरों में अखण्ड रामायण पाठ के आयोजन प्रारंभ हो गए थे। बहुत से मंदिरों से धर्म जागरण रैलियां भी हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर निकाली गई। इस बार हनुमान जन्मोत्सव शनिवार को पडऩे से हनुमान जन्मोत्सव का महत्व दुगुना हो गया है।

कटरा मंदिर से निकली शोभायात्रा

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आज गोविंदगंज रामलीला प्रांगण स्थित अति प्राचीन कटरा महावीर मंदिर से सुबह 9 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो मिलौनीगंज, सराफा, निवाडग़ंज, दीक्षितपुरा होते हुये छोटे फुहारा पहुंचेगी। शोभायात्रा में राम दरबार, बाल स्वरूप हनुमान, दुर्गाजी आदि की झांकियां होगी। शोभायात्रा के उपरांत पूजन पाठ, भंडारा व शाम 5 बजे से भजन संगीत का कार्यक्रम आयोजित है।

सवा लाख नारियलों का हवन

श्री रामलला मंदिर गौरीघाट में हनुमान जन्मोत्सव पर विविध धार्मिक आयोजनों के साथ धूमधाम चल रहे हैं। यहां वर्ष में एक बार गर्भ गृह से श्री हनुमान लला को आम जनता के दर्शनार्थ बाहर निकाला गया वहीं अर्जी के रुप में मनोकामना पूर्ण करने प्रतिस्थापित किये जाने वाले नारियलों का हवन हुआ। मंदिर में सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठानों का सिलसिला प्रारंभ हुआ, अखंड रामायण पाठ प्रारंभ हो चुका है। सवा लाख नारियलों का हवन किया गया साथ ही अभिषेक-पूजन और भंडारे का आयोजन भी हुआ।

भक्ति ज्ञान-गंगा कार्यक्रम

रानीताल चौक स्थित श्री संकटमोचन सिद्धपीठ में शाम 6 बजे से विशिष्ठ भक्ति ज्ञानगंगा का आयोजन किया गया है। इसके साथ हनुमान जी का रुद्राभिषेक, हवन, पूजन, हनुमान चालीसा का पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया।
बड़े महावीर मंदिर में महाआरती
बड़े फुहारे के निकट अति प्राचीन बड़े महावीर मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हवन-पूजन का कार्यक्रम हुआ और सांयकाल महाबली बड़े महावीर की महाआरती की जाएगी।
यहां दिन भर प्रसाद का वितरण हो रहा  है और भंडारे के साथ ही सांस्कृतिक आयोजन भी चल रहे हैं।

हाईकोर्ट हनुमान मंदिर में 51 किलो का भोग

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय परिसर स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में सुबह 8 बजे से सामूहिक सुंदर कांड, हनुमान चालीसा हुआ। 9.30 बजे हवन के उपरांत 51 किलो लड्डुओं का भोग अर्पित किया गया। सुबह 10 बजे विशाल आरती और प्रसाद वितरण हुआ।

श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर

संभागीय कुशवाहा समाज के पूर्व अध्यक्ष खेमचंद पटेल ने बताया कि आज भगवान संकट मोचन पंचमुखी हनुमान मंदिर ग्वारीघाट में प्रात: 9 बजे से श्री पंचमुखी हनुमान जी का अभिषेक, श्रंगार पूजन-अर्चन के पश्चात हवन आरती उपरांत प्रसाद वितरण एवं भंडारा का आयोजन किया गया।

भाजपा-कांग्रेस में संगठन को लेकर चल रहा मंथन

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » हनुमान जयंती पर शहर भर में हो रहे धार्मिक आयोजन, जगह-जगह हुआ संदरकांड का पाठ, शाम को होंगे भंडारे
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket