मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान पर तीन दिन पहले मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके ही घर में जानलेवा हमला हुआ था। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने घर में घुसने से पहले सैफ के घर की रेकी की थी। तीन दिन बाद पुलिस ने सैफ के हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। अब हमलावरों के कबूलनामे से चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार सैफ अली खान के घर में घुसने से पहले आरोपी मोहम्मद शहजाद ने कई मशहूर हस्तियों के घरों की रेकी की थी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने बांद्रा में रहने वाले कई मशहूर हस्तियों के घरों की जासूसी कर रेकी की थी। इसमें अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान और सैफ अली खान सहित कई घरों की रेकी करने के बात जांच में सामने आई है। बांद्रा से रिक्शा में यात्रा करते समय आरोपी ने रिक्शा चालक से सेलिब्रिटी के घर के बारे में जानकारी हासिल की थी। इनमें से आरोपियों ने सैफ अली खान का घर चुना, क्योंकि उन्हें वहां सेंध लगाना ज्यादा सुविधाजनक लगा। आरोपी सैफ के बेटे जहांगीर (जेह) को बंधक बनाकर पैसे की मांग करने वाला था। हालांकि, ऐसा करते समय घर में सभी लोग जाग गए, जिससे आरोपी डर गया और भागने की कोशिश करते हुए सैफ अली खान पर अंधाधुंध चाकूबाजी शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने सैफ अली खान पर कुल 6 बार चाकू से वार किया और वहां से फरार हो गए। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ में यह भी पता चला कि आरोपी को बांग्लादेश लौटने के लिए फर्जी पासपोर्ट की जरूरत थी और आरोपी इसके लिए पैसों का इंतजाम कर रहा था।
किसान नेता पर हमला, कार में की तोडफ़ोड़ : पहले भी मिल चुकी फोन पर जान से मारने की धमकी
