
नई दिल्ली। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा इस वक्त पुलिस रिमांड पर है। उससे कई एजेंसियां पूछताछ कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वो कितना झूठ या सच बोल रही है उसकी भी जांच की जा रही है। खुलासा हुआ है कि ज्योति आतंकी हमले से पहले पहलगाम गई थी और इस बीच पाकिस्तान के आईएसआई के संपर्क में बनी रही। यूट्यूबर ज्योति को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शेष पॉल वैद्य के खुलासे से हडक़ंप मच गया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘क्या यह महज एक संयोग है कि पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी (संभवत:आईएसआई एजेंट) दानिश से हनी ट्रैप की शिकार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जनवरी 2025 में पहलगाम गई थी? बताया जा रहा है कि वह आईएसआई हैंडलर्स को संवेदनशील जानकारी दे रही थी। उन्होंने आगे कहा, हमारी खुफिया एजेंसियां आमतौर पर उन लोगों पर नजर रखती हैं जो पाकिस्तान, चीन और अब बांग्लादेश जैसे दुश्मन देशों या उच्चायोगों का अक्सर दौरा करते हैं। खबर के मुताबिक, हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान गई थी, चीन की भी यात्रा कर चुकी थी। उनके मुताबिक, पीआईओ यानी पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव उसे अपना एजेंट बनाने के लिए तैयार कर रहे थे। उन्होंने खुलासा किया कि ज्योति मल्होत्रा ??कई बार पाकिस्तान जा चुकी है। इसमें पहलगाम टेटर अटैक से पहले की एक यात्रा भी शामिल है। इसके अलावा वह चीन की भी यात्रा कर चुकी है। चीन की यात्रा का मकदस अभी पता नहीं चला है। एसपी सावन के मुताबिक, ‘केंद्रीय एजेंसियों के साथ कॉर्डिनेशन में हरियाणा पुलिस ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ कर रही है। हम उसकी आय के स्रोतों का पता लगाने के लिए उसके वित्तीय लेनदेन और ट्रैवल हिस्ट्री का विश्लेषण कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘उसकी ज्ञात आय के स्रोत उसकी विदेश यात्रा से मेल नहीं खा रही हैं।

चीन की भी यात्रा कर चुकी है ज्योति
यह भी खुलासा हुआ है कि ज्योति मल्होत्रा चीन की भी यात्रा कर चुकी थी। जी हां, जांच में पता चला है कि ज्योति मल्होत्रा इसी साल अप्रैल में हुए पलहगाम अटैक हमले से तीन महीने पहले पाकिस्तान गई थी। इसके अलावा, यह भी पता चला है कि ज्योति को पाकिस्तानी उच्चायोग के एक कर्मचारी दानिश ने हनी ट्रैप में फंसाया था। माना जा रहा है कि दानिश पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) से जुड़ा है। हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है।

Author: Jai Lok
