Download Our App

Home » जबलपुर » हवाई नक्शे में जबलपुर को और ऊँचाई दिलाने राकेश सिंह के अभिनव प्रयास

हवाई नक्शे में जबलपुर को और ऊँचाई दिलाने राकेश सिंह के अभिनव प्रयास

हवाई पट्टी से प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े रन-वे तक 20 साल में पहँुचा जबलपुर

राकेश सिंह के नेतृत्व में बौद्धिक वर्ग ने की जबलपुर की ब्रांडिंग, उद्योगपति, ज्वेलर्स, सैन्य अधिकारी, डॉक्टर, न्यायजगत के लोगों ने एक स्वर में की फ्लाइट शुरू करने की माँग

जबलपुर (जयलोक)। वर्ष 2004 से लगातार सांसद रहे राकेश सिंह ने जबलपुर को देश के प्रमुख नगरों से विमान सेवा के माध्यम से जोडऩे के निरंतर प्रयास किए हैं। अब वे लोक निर्माण मंत्री के रूप में भी अपने इन प्रयासों को जारी रखे हुए हैैं। उनके इन्ही प्रयासों का यह सफल परिणाम है कि देश की एक नव स्थापित एयरइंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस के नक्शे में अब जबलपुर के शामिल होने के आसार बढ़ गए हैं। जब राकेश ङ्क्षसह सांसद बने तब जबलपुर का विमानतल मात्र एक छोटी सी हवाई पट्टी रहा। लेकिन उनके निरंतर 20 वर्षों के प्रयासों के परिणाम स्वरूप आज जबलपुर प्रदेश का दूसरे नम्बर का सबसे बड़ा रन-वे बन गया है।
जबलपुर के विमानसेवा के विस्तार के कार्यक्रम को लेकर मंत्री राकेश सिंह ने कल एक शहर के सभी वर्गों के प्रमुख लोगों को एक साथ लाकर एयरइंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कराई।
एयर इंडिया एक्सप्रेस एयर लाइंस के चीफ  कमर्शियल ऑफिसर अंकुर गर्ग ने लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के संयोजन में जबलपुर में नई उड़ानों की आवश्यकता और संभावनाओं पर आयोजित परिचर्चा के दौरान कहा कि शहर हित के किसी मुद्दे पर हर वर्ग के लोग एक साथ आकर एक मंच पर अपनी बात रखे ऐसा सकारात्मक प्रयास कहीं और देखने में नहीं आता, नई उड़ानों को लेकर जिस तरह का आयोजन यहां हुआ है मैने देश के किसी भी शहर में ऐसा आयोजन नही देखा, इसके लिए कार्यक्रम के संयोजक मंत्री राकेश सिंह बधाई के पात्र है।
जबलपुर में नई उड़ान प्रारंभ करने हेतु लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने एयर इंडिया एक्सप्रेस एयर लाइंस के अधिकारियों को जबलपुर आमंत्रित किया था जिसे स्वीकार कर एयर इंडिया एक्सप्रेस एयर लाइंस के चीफ कमर्शियल ऑफिसर अंकुर गर्ग एवं वाइस प्रेसिडेंट नेटवर्क प्लानिंग शशिकुमार चेटिया जबलपुर पधारे और परिचर्चा में शामिल हुए।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के अंकुर गर्ग ने कहा एयर इंडिया एक्सप्रेस टाटा समूह की अनुशांगिक एयर लाइंस है, हमने थोड़े वर्ष पहले ही वायुसेवा प्रारंभ की है। कुछ माह पूर्व मंत्री श्री सिंह ने हमसे दिल्ली में भेंट की थी तब उन्होंने जबलपुर से उड़ान प्रारंभ करने की चर्चा की थी तब हमारे प्लान में जबलपुर नही था तब उन्होंने जबलपुर आने का आमंत्रण दिया और आज जब यहां आकर देखा तो जैसा सोचा था इससे बढक़र जबलपुर में संभावना देखी है और निश्चित रूप से आने के बाद जो अनुभव होता है वह कोई डाटा नही बता सकता।

जबलपुर से उड़ान करने पर विचार करेंगे-अंकुर गर्ग

श्री गर्ग ने कहा डेढ़ साल पहले हम 24 शहरों में उड़ाने थी आज हम 38 शहरों से काम कर रहे है, जब हम किसी शहर से नई उड़ान प्रारंभ करने का प्लान करते है तो चाहते हैं एक साथ ज्यादा सेक्टर में फ्लाइट प्रारंभ कर सके कोशिश तो पूरी करते है पर एयर क्राफ्ट की कमी की वजह से विलंब होता है इसीलिए जबलपुर वासियों को आश्वस्त करना चाहते है कि थोड़ा सब्र करने की जरूरत है हम जबलपुर से उड़ान करने पर विचार करेंगे।

शहर और एयरलाइंस दोनों को फायदा होगा-राकेश सिंह

परिचर्चा की शुरुआत में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने स्वागत उद्बोधन और प्रस्तावना रखते हुए कहा 2004 के पहले जबलपुर में एयर पोर्ट के नाम पर एक हवाई पट्टी हुआ करती थी जहां गाय चरा करती थी और इस हवाई पट्टी का उपयोग सेना के विमानों के लिए हुआ करता था, यहां कभी भी 45 दिनों से ज्यादा कोई उड़ान नहीं चली थी, जब मै सांसद बना तब जबलपुर की उन्नति और विकास के लिए कनेक्टिविटी को बेहतर माध्यम मानकर प्रयास प्रारंभ किया और किंगफिशर, जूम, एयर डेक्कन, स्पाइस जेट, इंडिगो जैसी एयर लाइंस ने यहां से अपनी उड़ाने प्रारंभ की और एक समय जबलपुर से देश के प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, के लिए वायुसेवा उपलब्ध थी किंतु समय समय पर एयर लाइंस ने उड़ाने कम और ज्यादा की पर हमारे प्रयास लगातार जारी रहे और आज भी एयर इंडिया एक्सप्रेस के सामने हम जबलपुर की संभावनाओं को लेकर आज यह प्रयास कर रहे है, और हमें पूरी उम्मीद है कि जबलपुर जो पूर्वी मध्यप्रदेश का गेटवे है यहां से नई उड़ान प्रारंभ होने से न केवल मप्र के कई शहरों को लाभ मिलेगा बल्कि एयर लाइंस को भी फायदा होगा।

 

निगमायुक्त की पहल पर नगर निगम एवं यातायात विभाग की संयुक्त बैठक, दुकानों के बाहर छज्जा बढ़ाया या सामान फैलाया तो होगा चालान

 

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » हवाई नक्शे में जबलपुर को और ऊँचाई दिलाने राकेश सिंह के अभिनव प्रयास
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket