
जबलपुर (जयलोक)। संस्कारधानी में इन दिनों लाइसेंसी हथियारों से अनैतिक रूप से केवल अपना दबदबा और भौकाल बनाने के चक्कर में टुटपुंजिया स्वयंभू नेता और कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हवाई फायरिंग कर खुद की हवा बाजी बनाने में लगे हुए हैं। ऐसे ही चार लोगों को पुलिस ने सबक सिखाते हुए मामले दर्ज किए हैं और अब इनके लाइसेंसी हथियार जप्त भी कर लिए गए हैं और उनके लाइसेंस निरस्त भी किये जा रहे हैं। कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय इस मामले को लेकर काफी गंभीर हैं और किसी भी प्रकार से लाइसेंस और उसे प्राप्त हथियारों का दुरुपयोग करने वालों को रिआयत देने के पक्ष में नहीं है।
कोतवाली थाना अंतर्गत कांग्रेस नेता के भाई के जन्मदिन पार्टी में उनके समर्थकों ने हवाई फायरिंग की थी। इस मामले में पहले छोटी ओमती निवासी अस्सु खान को गिरफ्तार कर उसकी लाइसेंसी पिस्टल को जप्त किया गया था। घटना के बाद एक और वीडियो सामने आया था जिसमें विश्वजीत सोनी नामक व्यक्ति अपनी 12 बोर एक नाल पंप एक्शन गन से हवाई फायरिंग करते हुए दिख रहा है। पुलिस ने जारी की विज्ञप्ति में बताया कि 18 अप्रैल को जय घनघोरिया की जन्मदिन की पार्टी में विश्वजीत सोनी ने रात्रि करीब 12:30 बजे अपनी लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से फायरिंग की। यह हवाई फायरिंग और असावधानीपूर्वक की गई जो की शस्त्र लाइसेंस का उल्लंघन है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान करते हुए उसके खिलाफ धारा 288 125 बीएस एवं 30 आम्र्स एक्ट आयोग संशोधन विधेयक 2019 की धारा 25 (9) आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद कर लिया है।
डुमना के मैगी पॉइंट में हुई थी हवाई फायरिंग – पुलिस के अनुसार इसी प्रकार खमरिया थाना अंतर्गत डुमना पुलिस चौकी के अधीन आने वाले डुमना क्षेत्र के एक मैगी प्वाइंट पर कुछ दिनों पहले रुद्र यादव नामक एक युवक के जन्मदिन पार्टी के दौरान एक डॉक्टर की लाइसेंसी 12 बोर बंदूक और पिस्तौल से हवाई फायरिंग की गई थी। इस मामले में भी खमरिया पुलिस की ओर से जानकारी दी गई थी कि उक्त डॉक्टर का एक लाइसेंस नरसिंहपुर जिले से जारी हुआ था और दूसरा जबलपुर जिले से जारी हुआ था। दोनों शस्त्रों के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए पुलिस की ओर से जिला प्रशासन को प्रतिवेदन भेज दिया गया है।
वैभव होटल में भी रेत कारोबारी के बर्थडे में हुई थी हवाई फायरिंग – पुलिस के समक्ष एक और मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में भेड़ाघाट थाना अंतर्गत स्थित वैभव होटल में कुछ दिनों पूर्व एक रेत कारोबारी पुष्पराज लोधी के जन्मदिन पर उसके गुरुओं के द्वारा पिस्टल राइफल से फायरिंग की गई थी यहां तक की उसका जन्मदिन था उसके हाथों से भी राइफल से गोली चलवाई गई थी। इसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था और फिर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा के अनुसार उक्त वायरल वीडियो पुलिस तक पहुँच गया है और लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग को गलत नहीं मानते कांग्रेस अध्यक्ष शर्मा
जबलपुर (जयलोक)। विगत दिनों कोतवाली थाना अंतर्गत जन्मदिन की पार्टी में कांग्रेस कार्यकर्ता के द्वारा हवाई फायरिंग के घटनाक्रम को कांग्रेस के नेता एवं नगर अध्यक्ष सौरभ शमा गलत नहीं मानते हैं। यह बात उन्होंने स्वयं उस वक्त कही थी जब वे कोतवाली थाने के बाहर चल रहे धरने में शामिल हुए थे। सौरभ शर्मा ने कहा कि यह राजनीति से प्रेरित होने के कारण इस बात को इतना ज्यादा तूल दिया जा रहा है। अन्यथा भाजपा के भी ऐसे कई लोग हैं जिनके लाइसेंस हथियार और अवैध हथियारों से फायरिंग किए जाने के वीडियो पूर्व में वायरल हो चुके हैं लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा के अनुसार लाइसेंसी हथियार से हवाई फायरिंग करना कोई बहुत बड़ा जुर्म नहीं है। मीडिया में आए उनके बयानों में यह स्पष्ट संकेत मिला कि इसे वे गलत नहीं मानते हैं। ऐसा करने वाले बहुत सारे लोग हैं इसलिए अगर कांग्रेस के कार्यकर्ता ने ऐसा किया है तो उसे गलत नहीं मानते हैं।
इनका कहना है – पिस्टल राइफल जैसे शस्त्रों के लाइसेंस का आवंटन आत्मरक्षा के लिए दिया जाता है और इसके अपने नियम कानून होते हैं जिसको जिम्मेदारी पूर्वक पालन करना जरूरी है। ऐसा नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, हथियार जप्त होंगे और लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। जिन आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों के पास गलत जानकारी के आधार पर शस्त्र लाइसेंस आ गए हैं उनके संबंध में भी जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।
संपत उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक


Author: Jai Lok
