Download Our App

Home » जबलपुर » हॉक फोर्स की सफलता 56 लाख के इनामी 4 नक्सली ढेर, 3 हार्डकोर महिला नक्सली भी शामिल

हॉक फोर्स की सफलता 56 लाख के इनामी 4 नक्सली ढेर, 3 हार्डकोर महिला नक्सली भी शामिल

ग्रेनेड लांचर, एसएलआर, राइफल सहित बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक बरामद: आईजी संजय सिंह
मुठभेड़ दल के नेतृत्वकर्ता में जबलपुर व स्लीमनाबाद के पूर्व सीएसपी अखिलेश गौर भी शामिल
बालाघाट/जबलपुर (जयलोक)। बालाघाट जिले की हॉक फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। विगत दिवस जिले के पचामादादर जंगल में मुठभेड़ के दौरान 56 लाख के इनामी 4 हार्डकोर नक्सली ढेर किये गए है। जिनमें 3 महिला नक्सली शामिल हंै। पुलिस महानिदेशक बालाघाट संजय सिंह, पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा, हॉक फोर्स कमांडेंट शियाज़ के एम ने इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी और सुरक्षा बलों की अद्वितीय बहादुरी से मिली सफलता को साझा किया।

मुख्यमंत्री ने दी बधाई
इस ऑपरेशन में हॉक फोर्स के साथ जिला पुलिस बल, कोबरा फोर्स व सीआरपीएफ बल की टुकड़ी भी जंगल में गश्त अभियान में मैदान में उतरी थी। इस कार्यवाही की प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी सराहना की है और साहसी जवानों को बधाई दी है। यह मार्च 2026 तक मप्र को नक्सलवाद मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम बताया जा रहा है ।

यह बहुत कठिन ऑपरेशन था जब सटीक सूचना पर सटीक कार्यवाही की गई और एक साथ 4 एरिया कमांडर सदस्यों को मार गिराया गया और बड़ी संख्या में गोला बारूद और घातक हथियार बरामद किए गए।
जबलपुर में पूर्व सीएसपी के पद पर और स्लीमनाबाद एसडीओपी के पद पर सेवाएं देने के बाद हॉक फ़ोर्स में पदस्थ अखिलेश गौर भी नक्सलियों से निपटने के लिए जंगल में उतरी टीम में नेतृत्वकर्ता के रूप में शामिल थे। मारे गए नक्सलियों से जप्त हथियार में 01 ग्रेनेड लॉन्चर, 01 एसएलआर रायफल, 03 अन्य रायफल, कारतूस व मैगज़ीन आईईडी निर्माण की सामग्री, जि़ंदा हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर, वायर मिले है।

इसके अलावा संचार उपकरण में वॉकी-टॉकी सेट मिले
पि_ू बैग, नक्सली साहित्य, दैनिक उपयोगी सामग्री भी बरामद हुई है। वर्ष 2025 में , मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ क्षेत्र में सक्रिय अब तक कुल 10 हार्डकोर नक्सली बालाघाट पुलिस मुठभेड़ों में ढेर किये जा चुके है ।

102 आपराधिक प्रकरण हैं दर्ज
थाना रूपझर के अंतर्गत आने वाले जंगलों में यह मुठभेड़ 14 जून को हुई। सर्च ऑपरेशन के दौरान हॉक फोर्स टीम आमना सामना होते ही नक्सलियों की तरफ से अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने तत्काल अपनी स्थिति सुरक्षित करते हुए जवाबी कार्यवाही की। अंधाधुंध गोलीबारी के बीच में अपनी जान की परवाह न करते हुए एवं अदम्य साहस का परिचय देते हुए 4 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराने में सफलता पाई। मारे गए नक्सलियों के खिलाफ मध्य प्रदेश में कुल 102 अपराध दर्ज हैं। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी उनकी तलाश थी। इन नक्सलियों में रीता और तुब्बी श्रीरंगु हिडामी, 14 लाख, 56 आपराधिक मामले, रवि 14 लाख 23 आपराधिक मामले तुलसी उर्फ विमला उर्फ इमला इनाम 14 लाख 13 आपराधिक मामले सुमन इनाम 14 लाख 10 आपराधिक मामले उनके खिलाफ दर्ज है।

 

गडक़री का बड़ा ऐलान, 3000 रुपये में एक साल का फास्टैग टोल पास मिलेगा

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » हॉक फोर्स की सफलता 56 लाख के इनामी 4 नक्सली ढेर, 3 हार्डकोर महिला नक्सली भी शामिल
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket