जबलपुर जय लोक अपडेट। शाम 5:30 बजे के करीब डॉ बारात रोड रसल चौक पर स्थित होटल बिग विग के सामने युवाओं के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। देखते ही देखते वहां दर्जनों मोटरसाइकिल पर सवार युवाओं की टोलियां एकत्रित हो गई और आपस में गाली गलौज शुरू हो गई इसी बीच मोटर साइकिल सवार कुछ लोगों ने देसी पिस्तौल से फायरिंग भी की। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई और कुछ युवक पैदल ही जान बचाकर आबकारी थाने की तरफ भागे जिसके पीछे-पीछे मोटरसाइकिल सवार देसी कट्टा लिए युवक भी वहां से निकल गए। कुछ देर बाद पुलिस वहां पहुंची और हमेशा की तरह गोली चलने की घटना से इनकार और हालात सामान्य होना बता दिया गया। जानकारों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज तत्काल जांच में लिए जाएंगे तो गोली चलाने वाले और आपस में झगड़ा कर उपद्रव करने वाले सभी युवकों की पहचान हो जाएगी। ओमती पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल कर रही है।