
जबलपुर (जयलोक)।बिलहरी से बरगी की ओर जाने वाली मुख्य सडक़ पर खुले पसरीचा लॉन और रेस्टोरेंट में कई बार पुलिस और आबकारी की दस्तक हो चुकी है। अब तो इस होटल में हाई प्रोफाइल जुआँ फड़ संचालित होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस भी यही मान रही है कि यह तो संभव ही नहीं है कि होटल के मालिक या प्रबंधन के जिम्मेदार लोगों को खुलेआम लाखों रुपए का दावँ लगने वाले जुआँ फड़ की जानकारी ना हो। बीसी पार्टी के नाम पर घंटों से यह जुआँ फड़ चल रहा था। जिसमें लाखों रुपयों के हारजीत के दाँव शहर के बड़े-बड़े नामधारी व्यापारी लगा रहे थे। उसके बाद ही इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक तक पहुँची और तब जाकर बड़े स्तर पर कार्यवाही की रूपरेखा तैयार कर होटल पसरीचा में छापा मारा गया। पुलिस अधीक्षक का स्पष्ट निर्देश है कि इस पूरे प्रकरण में हर किसी की भूमिका की जाँच की जाए और जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाए।

नेताओं से जुगाड़ की जुगत
सूत्रों के अनुसार शहर के बड़े-बड़े होटल और व्यवसायिक कार्य करने वाले शहर के नेताओं को मोटा चंदा भी देते हंै और अन्य प्रकार से भी उन्हें उपकृत करते हैं। ऐसी स्थिति में अब होटल प्रबंधन के द्वारा ऐसे ही नेताओं को आगेकर पुलिस पर दबाव बनाने का भी प्रयास किये जाने की कोशिश जारी है ताकि इस हाई प्रोफाइल जुआफड़ के मामले में उन पर कोई आँच ना सके।
यह है मामला
एसपी संपत उपाध्याय के निर्देश पर होटल पसरीचा में पुलिस की टीम ने दबिश दी जहाँ सात जुआडिय़ों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के आदेश के बाद मिली सूचना पर टीम भेजी गई। पकड़े गए लोगों के नाम पता पूछने पर जुआडिय़ों ने अपने नाम अर्जुन मूलचंदानी निवासी रांझी मेन रोड़, सतीश शर्मा निवासी रामपुर छापर थाना गोरखपुर, भरत मृगनानी निवासी पुष्पकुंज कालोनी गोरखपुर, शैलेश चौरसिया, अनिल शर्मा, भूपेन्द्र सिंह, मनीष सोनी बताया। ये सभी शहर के बड़े बड़े व्यापारी है।

इनका कहना है
इस मामले में स्वतंत्र रूप से जाँच करवाई जा रही है होटल मालिक या प्रबंधन जिस किसी की भी भूमिका सामने निकल आएगी उसके खिलाफ कानून अनुसार प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। संपत उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक
वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा रहमत, 20 को टीम लेकर होगी रवाना, 22 को बीसएसएफ जवान भेंजेगे बांग्लादेश

Author: Jai Lok
