
युवतियों का बना रखा था मेन्यू, व्हाटसअप पर भेजी जाती थीं फोटो
जबलपुर (जयलोक)। शहर में चोरी छुपे होटल और मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार का अवैध काम संचालित किया जा रहा है। इस तरह के मामले पूर्व में भी सामने आ चुके हैं जिसमें होटल या मासज पार्लर से युवक युवतियों को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया है। ताजा मामला विजय नगर स्थित जीरो डिग्री के पास बने होटल वेलवेट में सामने आया। यहां बीती रात लार्डगंज पुलिस ने कार्रवाही करते हुए होटल संचालक सहित तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक कमरे में युवक युवती संदिग्ध परिस्थिति में मिले। इस खुलासे के बाद पुलिस अब देह व्यापार से जुड़े इस अवैध कारोबार की कमर तोडऩे का प्रयास कर रही है।
सीएसपी रितेश कुमार शिव ने बताया कि बीती रात होटल वेलवेट में पुलिस ने दबिश दी। पुलिस को यहां देह व्यापार संचालित होने की जानकारी मिली थी। होटल में प्रवेश करते हुए पहले तो पुलिस को कार्रवाही करने से रोका गया लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे होटल संचालक और कर्मचारियों की नहीं चली। इस कार्रवाई में होटल संचालक प्रदीप मिश्रा, एक ग्राहक जीवन पांडे सहित तीन महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। पुलिस ने सभी के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस को देख कर्मचारियों में मची भगदड़
पुलिस का कहना है कि होटल में कई दिनों से देह व्यापार संचालित किया जा रहा था इस बात की जानकारी होटल के कर्मचारियों को भी थी। पुलिस को देखकर कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। दो कमरों से तीन महिलाएं और एक ग्राहक जीवन पांडे को पकड़ा गया।
व्हाटसअप पर चलता था कारोबार
पुलिस को अब तक की पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि व्हाटसअप के जरिए यह कारोबार संचालित किया जा रहा था। इसके साथ ही होटल में बाकायदा युवतियों की फोटो भी उपलब्ध थी। ग्राहकों को व्हाटसअप या होटल में फोटो दिखाकर युवतियाँ उपलब्ध कराई जाती थीं। इसके लिए होटल संचालक दो से पाँच हजार रूपये तक वसूलते थे। इसके साथ ही ग्राहकों को होटल में कमरा भी उपलब्ध कराया जाता था। जिसका अलग से किराया लिया जाता था।

बाहर से बुलवाईं जाती थीं युवतियाँ
पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि देह व्यापार के इस धंधे में शहर के बाहर से भी युवतियों को बुलाया जाता था। लेकिन यह तब होता था जब ग्राहकों को युवतियों की फोटो पसंद आ जाए। जिसके लिए ग्राहकों से मोटी रकम वसूली जाती थी। युवतियों के आने जाने और शहर में रूकने का पूरा इंतजाम होटल में ही किया जाता था। यहां युवतियों को ज्यादा दिनों के लिए नहीं रोका जाता था।
ग्राहकों की पहचान छुपाकर दिया जाता था कमरा
इस मामले में पुलिस ने होटल से रजिस्टर जप्त किया है। जिसमें पाया गया कि ग्राहकों की पहचान छुपाकर होटल में कमरा दिया जाता था। अब पुलिस होटल से जप्त किए गए रजिस्टर और आरोपियों से जप्त किए गए मोबाईल की जाँच कर रही है। पुलिस का कहना है कि देर रात हुई इस कार्रवाही के बाद अभी आरोपियों से ज्यादा पूछताछ नहीं हो सकी है।
बड़े गिरोह की आशंका
पुलिस को देह व्यापार में किसी बड़े गिरोह के जुड़े होने की आशंका है। पुलिस का मानना है कि आरोपियों का जाल प्रदेश के अन्य शहरों तक फैला है। बाहर से युवतियों को बुलाया जाता था इससे यह जाहिर होता है कि अन्य शहरों में भी इनका नेटवर्क फैला हुआ है। पूछताछ में कई बड़े राज खुलने की आशंका है।
इनका कहना है
देर रात होटल में कार्रवाही की गई। जिसमें तीन युवतियाँ और दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। देह व्यापार से जुड़े बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है।
रीतेश कुमार शिव, सीएसपी

Author: Jai Lok
