जबलपुर (जय लोक)। मामूली सी बात को लेकर की गई एक मजदूर की हत्या के दो दिनों बाद पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शहर से भागने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस को इनकी लोकेशन देर रात को ही मिल गई और घमापुर पुलिस ने इनके ठिकानों पर दबिश दी। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे शराब के नशे में थे। विवाद का कारण घर के बाहर रंग गुलाल उड़ाने को लेकर हुआ था। जिसमें मृतक ने युवकों को आंगन गंदा ना करने के लिए मना किया था। इस बात से नाराज होकर युवकों ने उसकी हत्या कर दी। घटना के संबंध में थाना प्रभारी सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 मार्च धुरेड़ी के दिन को करीब 2 बजे बजे घमापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिद्ध बाबा के पास रहने वाले रामगोपाल कुशवाहा अपने घर के बाहर साफ सफाई कर रहा था तभी मोहल्ले के पाँच लडक़े नीतेश अहिरवार, अनुज बेन उर्फ पीयुष, समीर हदयात, अनिकेत चौबे एवं क्रिश राजपूत आये एवं मिट्टी रंग फेंकने लगे। इस पर रामगोपल कुशवाहा द्वारा आरोपीयो से कहा गया की यहा बार बार गंदा मत करो चौराहे पर जाओ।यह सुनकर सभी आरोपी आक्रोशित हो गए और गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच आरोपी नीतेश अहिरवार द्वारा अपने जेब से एक लोहे की चाकू निकाल कर जान से मारने की नियत से रामगोपाल कुशवाहा के जाँघ पर मारा, तब रामगोपल के भाई दशरथ कुशवाहा द्वारा बीच बचाव किये जाने पर सभी आरोपी पत्थर मारते हुए भाग गये।घायल को विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टर द्वारा घायल को मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया। डाक्टर ने बताया कि ज्यादा खून बह जाने से रामगोपाल की मृत्यु हो गई।
