जबलपुर (जयलोक)। होली आते ही तस्करों ने शराब का स्टॉक करना शुरू कर दिया है। होली के दौरान शहर की शराब दुकानें बंद रहेंगी। वहीं गली मोहल्लों में शराब बेचने वाले तस्कर अभी से अपनी तैयारी पूरी कर रहे हैं। इसी कड़ी में शहरी और ग्रामीण थानों की पुलिस ने अपने अपने क्षेत्रों में कार्रवाही करते हुए आधा दर्जन से ज्यादा शराब तस्करों को पकड़ा है। जिनके पास से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई है।
रांझी पुलिस को कल रात सूचना मिली कि व्हीकल मोड़ सामुदायिक भवन के सामने टपरिया में एक व्यक्ति भारी मात्रा में शराब बेचने के लिये रखा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई सामुदायिक भवन व्हीकल रोड टपरिया में एक व्यक्ति ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम अरूण समुद्रे निवासी पुरानी बस्ती कटनी दफाई रांझी बताया। जिसके कब्जे में टपरिया में रखी बोरियों को चैक करने पर कुल 320 पाव देशी शराब कीमती लगभग 25 हजार 600 रूपये की रखी मिली। इसी प्रकार थाना प्रभारी ओमती राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि रात्रि में सूचना मिली कि पुल नम्बर 3 के पास एक व्यक्ति सांवले रंग का युवक सफेद रंग की 2 बोरियो में अवैध शराब रखे हुये बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई पुल नम्बर 3 के पास नाले किनारे बाउण्ड्री के अंधेरे में पेड़ के पीछे सफेद रंग की बोरी मे कुछ रखे दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम जयदीप उर्फ मटरू सोनकर बताया। दोनों बोरियों की तलाशी लेने पर 320 पाव देशी शराब, बेगपाईपर डीलक्स विस्की 10 पाव, ओल्ड मंक के 50 पाव अंगे्रजी शराब के रखे मिले।
गोरखपुर में पकड़ी गई शराब
गोरखपुर थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया कि सूचना मिली कि सिद्धनाथ शीलाकुंज कालोनी के पास राहुल धुर्वे उर्फ गब्बर भारी मात्रा में अवैध शराब बेचने के लिये रखा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, शीलाकुंज कालोनी के आगे सिद्धनाथ के पास मुखबिर के बताये हुलिये का युवक पुलिस को देखकर पहाड़ी पर भागते दिखा जिसका पीछा करते हुये पकड़ा। झाडिय़ों में रखीं दोनो बोरियों मे कुल 347 पाव देशी शराब कीमती लगभग 24 हजार 290 रूपये की जप्त की गई।
भेड़ाघाट पुलिस ने पकड़े दो शराब तस्कर
भेड़ाधाट थाना प्रभारी श्रीमति पूर्वा चौरसिया ने बताया कि सूचना मिली लम्हेटा घाट रोड पावर हाउस के आगे एक लडक़ा 2 बोरी में अवैध शराब रखे खड़ा है। सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम सुमित लोधी बताया। जिसके कब्जे में रखीं दोनेां बोरियों में कुल 312 पाव देशी शराब कीमती लगभग 26 हजार 200 रूपये की रखी मिली। इसी प्रकार मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम तेवर ओवर ब्रिज सर्विस रोड में एक व्यक्ति 2 बोरियों में अवैध शराब लिये बेचने के लिये खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश गई मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम आशीष अहिरवार उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बहदन बताया। कब्जे में रखी दोनों बोरियों की तलाशी लेने पर कल 310 पाव देशी शराब कीमती लगभग 26 हजार रूपये की रखी मिली जिसे जप्त की गई।
गोहलपुर पुलिस ने पकड़ा एक तस्कर
थाना प्रभारी गोहलपुर श्रीमति प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि एक युवक भारी मात्रा में रखे ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का लडक़ा अपने पास 2 काले रंग के कुप्पे एवं 1 सफेद रंग का कुप्पा रखे मिला। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम साहिल चौधरी निवासी भोलानगर खेरमाई मंदिर के पास गोहलपुर बताया जो तीनों प्लस्टिक के कुप्पों केा चैक करने पर कुल 80 लीटर कच्ची शराब कीमती लगभग 8 हजार रूपये की रखे मिला जिसे जप्त किया गया।
