जबलपुर (जय लोक)। होलिका दहन की रात से लेकर आज रविवार की सुबह तक एक दर्जन से अधिक चाकूबाजी की घटनाएं सामने आईं। जिसमें बदमाशों ने शराब व अन्य नशे के जोर पर मामूली सी बात को लेकर चाकू तलवार से हमला किया। वारदात के बाद कुछ आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
युवक ने तीन लोगों को चाकू से किया लहुलुहान
केण्ट पुलिस को विजय उर्फ सोनू श्रीवास्तव निवासी गली नम्बर 22 सदर ने बताया कि गली नम्बर 22 में उसकी सैनिक मोबाइल के नाम से दुकान है जिसे वह एवं उसका छोटा भाई विनय चलाते हैं। होलिका दहन की रात को वह अपनी दुकान पर था तभी एक व्यक्ति आया और बोला कि टिकिट करना है तो उसने कहा कि टिकिट उपलब्ध नहीं है। उक्त व्यक्ति ने अपने आप को आर्मी का अधिकारी बताया तथा उसकी दुकान बंद कराने को बोलने लगा। इसी बात को लेकर बहस करते हुये गाली गलौज करने लगा उसने गालियां देने से मना किया तो युवक ने चाकू से उस पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने वाले रितेश तिवारी, उसका भाई विनय पर भी आरोपी ने चाकू से हमला किया।
शराब के लिए पैसे ना देने पर चाकू मारा
कोतवाली थाने में शुक्रवार सुबह करन चौधरी निवासी रविदास नगर हनुमानताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मिलौनींगज चैराहे के पास विशाल चैरसिया की पान की दुकान में काम करता है। पवन रैकवार रात 11 बजे फोन लगाकर मिलने को बुलाया। पवन रैकवार उसे मिलौनीगंज सब्जी मंडी के अंदर मिला तो उसने पवन से कहा कि क्या काम है क्यों बुलाया तो पवन रैकवार उससे शराब पीने के लिये पैसेां की मांग करने लगा, उसने पैसे देने से मना किया तो पवन रैकवार गाली गलोज करते हुये हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा तथा चाकू से हमलाकर वायें गाल ओठ के पास चोट पहॅुचा दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।
माढ़ोताल में भी शराबियों ने चलाए चाकू
माढ़ोताल में शुक्रवार रात्रि राजकुमार पटैल निवासी ग्राम औरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कटंगी वायपास में पान की दुकान चलाता है। गुरूवार को अपनी दुकान बंद करे अपनी नई ब्रेजा गाड़ी से परिचित के बल्लू चडार केा साथ लेकर औरिया गांव जा रहा था। जैसे ही कटंगी वायपास सर्विस रोड पहुॅचा तो सामने से कुछ लडक़े मोटर सायकलों से आये और रास्ता रोककर उसकी बे्रजा गाड़ी को रोक लिये और उससे शराब पीने के लिये पैसों की मांग करने लगे। पैसे देने से मना करने पर गाली गलोज करने, बल्लू चडार बीच बचाव करने लगा तो एक लडके ने चाकू से हमलाकर बल्लू के दाहने जांघ एवं दाहने हाथ में चोटें पहॅुचा दी।
तीन बदमाशों ने युवक को पीटा
बरगी थाने में गुरूवार दोपहर को लेखराम चौधरी निवासी ग्राम घाट पिपरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कि गुरूवार रात 10 बजे घर में खाना खा रहा था तभी गांव के भारत रजक, विक्की पटेल, अल्लू यादव उसके घर के पास आये और उसे आवाज देकर घर के बाहर सडक़ में बुलाये, भारत रजक बोला कि तुम मेरी शिकायत करने में घर क्यों गये थे। उसने कहा कि तुम अच्छे से गाड़ी नहीं चला रहे थे इसलिये शिकायत करने तुम्हारे घर गया था इसी बात को लेकर भारत रजक, विक्की पटेल, अल्लू यादव उसके साथ गाली गलोज करते हुये जातिगत शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने लगे, गालियां देने से मना करने पर विक्की पटैल ने लात मार कर चोट पहुॅचा दी तथा तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।
पुरानी रंजिश पर चाकू से हमला
खमरिया थाने में हर्ष कोल निवासी ग्राम रिठौरीकला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह तीन भाई है। वह अपने छोटे भाई गौरव कोल के साथ वर्धाघाट होली में टीका लगाने गया था। होली की शाम को उसका छोटा भाई गौरव कोल वर्धाघाट पीपल के पेड़ के पास था तभी वर्धाघाट निवासी अन्ना वहां आकर पुरानी रंजिश को लेकर उसके भाई गौरव के साथ गाली गलौज करते हुये जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर गौरव के पेट में चोट पहुॅचा दी। गौरव को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल रांझी लेकर गये जहां से विक्टोरिया रेफर कर दिया है।
बेटे के सामने पिता पर चाकू से हमला
अधारताल थाने में कृष्णा पटेल निवासी कटरा अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि होली के दिन शाम को वह अपने घर पर था उसके पिता अशोक पटैल घर पर खाना खाकर सो रहे थे। तभी गन्नू उर्फ राज केवट तथा पप्पू रैकवार दोनों चाकू लिये आये और उसके पिता पर हमला कर दिया।
बीच बचाव करने वाले युवक को चाकू मारा
गढ़ा पुलिस को सतेन्द्र पाटनकर निवासी गौतम मढिय़ा के पास गढ़ा ने बताया कि मोहल्ले के नयन डेहरिया एवं नीलेश सेन मोहल्ले के ही रहने वाले दुर्गेश नाम के व्यक्ति से विवाद कर रहे थे। उसने विवाद करने से मना किया तो नयन डेहरिया एवं नीलेश सेन उसके साथ गाली गलोज करते हुये नीलेश सेन हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा तथा नयन डेहरिया ने चाकू निकालकर जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर उसके पेट में चोट पहुॅचा दी तथा दोनों वहां से भाग गये।
भतीजे ने चाचा पर किया फरसे से हमला
सिहोरा थाने में शनिवार को धर्मेन्द्र चौधरी निवासी ग्राम मढई पथरोई ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि अपने घर के आंगन में बच्चों को डांट रहा था। तभी चाचा सुरेश चौधरी उसे चिल्लाने लगा तथा पुरानी बुराई को लेकर विवाद करते हुये गाली क्यों दे रहा था तो उसने कहा कि अपने बच्चों को डांट रहा हूँ, तुम्हे क्या लेना देना। इसी बात पर चाचा उसके साथ झूमाझपटी करने लगा वह छुड़ाने का प्रयास किया तो चाचा सुरेश ने जान से मारने की नीयत से फरसे से उस पर हमला कर सिर में चोट पहुंचा दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।
हनुमानताल में चले चाकू
हनुमानताल थाने में राजेश अहिरवार निवासी सिद्धबाबा अम्बेडकर भवन के पास हनुमानताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार को दोपहर में वह मुकेश विश्वकर्मा के घर के पास खड़ा था तभी सुशांत विश्वकर्मा एवं मुकेश विश्वकर्मा उससे विवाद करने लगे। उसने गालियां देने से मना किया तो सुशांत विश्वकर्मा ने चाकू से हमलाकर सीना एवं कंधे में चोट पहुॅचा दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।
कोतवाली में मामा भांजे पर चाकू से हमला
इसी तरह की घटना कोतवाली थाने में सामने आई। जहां रविवार सुबह मामा भांजे पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। घायल मामा आकाश चौधरी माढ़ोताल क्षेत्र का रहने वाला है। जो आज सुबह अपनी बहन के घर पहुंचा था। तभी मामूली बात को लेकर पड़ोस में रहने वाले कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया। इसी बीच युवकों ने आकाश और उसके भांजे पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शराब के लिए पैसे ना देने पर तलवार से हमला
अधारताल थाने में देर रात लकी रजक निवासी संजय नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात 1 बजे अपने घर पर था तभी संजयनगर दुर्गा चौक निवासी अभिष्ेाक उर्फ कंजड़ उसके घर के सामने आकर उसका नाम लेकर बुलाया तो वह घर के बाहर निकला। अभिषेक उससे शराब पीने के लिये 500 रूपये की मांग करने लगा, उसने रूपये देने से मना किया तो गाली गलौज करने लगा, गालियां देने से मना करने पर कमर में खोसी तलवार निकालकर जान से मारने की नियत से तलवार से हमलाकर सिर में मारा उसने सिर का बचाव दोनों हाथ से किया जिससे चारों अंगलियोंं में चोटें आ गयीं, 2 उंगलियों की हड्डी कट गयी हैं।
