कहाँ से आ रहे अवैध असलहे, जड़ तक जाएगी पुलिस अब तक 150 हुए जप्त चैनल को तोडऩे की रणनीति पर हो रहा कार्य-सम्पत उपाध्याय, जेल में बंद अपराधी का नाम लिया तो उसको भी बनाया जायेगा आरोपी

जबलपुर (जय लोक)।शहर में अवैध हथियार और असलहे की आवक अधिक है। हालांकि पुलिस भी लगातार अवैध हथियार जप्त कर रही है। लेकिन इनकी आवक और जप्ती में काफी अंतर है। विगत दो सालों में जबलपुर पुलिस अपने विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई अपराधियों और अवैध हथियार तस्करों को पकड़ कर 150 से ज्यादा अवैध … Continue reading कहाँ से आ रहे अवैध असलहे, जड़ तक जाएगी पुलिस अब तक 150 हुए जप्त चैनल को तोडऩे की रणनीति पर हो रहा कार्य-सम्पत उपाध्याय, जेल में बंद अपराधी का नाम लिया तो उसको भी बनाया जायेगा आरोपी