दमोह कलेक्टर बनते ही दूसरे दिन खाद चोरों पर एफआईआर करवाई आईएएस मिशा सिंह ने

बेवजह धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश को शब्दों के हेर फेर की समझदारी से निपटाया जबलपुर (जयलोक)।संभाग में शायद यह पहला अवसर था जब जबलपुर में पदस्थ अतिरिक्त जिलाध्यक्ष आईएएस अधिकारी मिशा सिंह को जबलपुर जिले से लगे अन्य संभाग के दमोह जिले का प्रभारी कलेक्टर बनाकर पदस्थ किया गया। उनका यह 10 दिन का … Continue reading दमोह कलेक्टर बनते ही दूसरे दिन खाद चोरों पर एफआईआर करवाई आईएएस मिशा सिंह ने