Download Our App

Home » हादसा » हाईवा पलटा ऑटो पर -7 की मौत, 11 घायल: मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा,विधायक ,कलेक्टर,एसपी पहुँचे मौके पर,घायलों से भी मिले

हाईवा पलटा ऑटो पर -7 की मौत, 11 घायल: मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा,विधायक ,कलेक्टर,एसपी पहुँचे मौके पर,घायलों से भी मिले

जबलपुर (जयलोक)
जबलपुर जिले में बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार हाइवा एक यात्रियों से भरे ऑटो पर पलट गया। घटना में अभी तक 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतक के परिवार को दो-दो लाख रूपये और घायलों के इलाज के लिए 50-50 हजार रूपये देने की घोषणा की है।
यह हादसा मझगवां थाना क्षेत्र के सिहोरा-मझगवां रोड के नुंजा खम्हरिया गाँव के पास हुआ। दुर्घटना में शामिल वाहनों में से एक तेज रफ्तार दौड़ रहा हाइवा और एक ऑटो रिक्शा था। हाइवा ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी और टक्कर के बाद हाइवा ऑटो के ऊपर पलट गया, जिससे ऑटो में बैठे मजदूर दब गए। बताया जा रहा है कि सभी मृतक और घायल प्रतापपुर के रहने वाले थे। घटना के बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी आदित्य प्रताप सिंह घायलों से मिलने अस्पताल भी पहुँचे और फिर घटना स्थल का जायजा लेने भी मौके पर पहुँचे थे। ऑटो में सवार लोगों को सिहोरा से ट्रेन में सवार होकर इटारसी पहुंचना था। इसके लिए वह ऑटो में सवार होकर सिहोरा स्टेशन जा रहे थे। तभी ग्राम खमरिया के नुंजा के पास यह भीषण सडक़ हादसा हो गया, जिसमें एक बच्चे समेत सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो लोगों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । इस दुर्घटना ने ग्रामीणों को गुस्से में ला दिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर जाम लगा दिया और स्टेट हाइवे पर आवागमन रोक दिया। ग्रामीणों की माँग थी कि प्रशासन तुरंत दुर्घटना की जाँच करे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, पुलिस ने शुरू की जाँच सूचना मिलने पर मझगवां थाना पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को संभालने की कोशिश की।
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।  पुलिस ने पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है, जिसमें यह देखा जा रहा है कि हाइवा चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ या अन्य कोई कारण था। बता दें शुरुआती आंकड़ों में मृतकों की संख्या सात बताई जा रही है, जो बढ़ भी सकती है।
मृतकों के परिजन और घायल व्यक्तियों को निम्नानुसार आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये, मृतक के परिजनों को सडक़ दुर्घटना निधि से 15000, घायल व्यक्तियों को निशुल्क उपचार और सडक़ दुर्घटना निधि से 7500 हजार रुपए की सहायता भी स्वीकृत की गई है। सिहोरा विधायक संतोष बडक़री ने तत्काल मृतक के परिजनों को 5-5 हजार रुपए की सहायता राशि दिलाने की घोषणा की है। संबल योजना के हितग्राही होने की स्थिति में मृतक के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता अलग से दी जाएगी।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » हादसा » हाईवा पलटा ऑटो पर -7 की मौत, 11 घायल: मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा,विधायक ,कलेक्टर,एसपी पहुँचे मौके पर,घायलों से भी मिले