
जबलपुर (जय लोक)। मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम जल्द ही घोषित होने वाला है। एमपी बोर्ड ने मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब रिजल्ट जारी करने की तैयारी की जा रही है। इस बार 16 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। छात्र-छात्राओं का इंतजार अब समाप्त होने वाला है, क्योंकि रिजल्ट मई के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा।
एमपी बोर्ड ने 2025 की 10वीं और 12वीं परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया है। इसके साथ ही परीक्षा परिणाम का कार्य भी लगभग समाप्त हो चुका है। पिछले साल 2024 में, एमपी बोर्ड ने 24 अप्रैल को परिणाम घोषित किया था। इस बार बोर्ड की ओर से मई के पहले हफ्ते में परिणाम जारी करने की संभावना जताई जा रही है।
एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में कुल 16 लाख 60 हजार 252 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से कक्षा 10वीं में 9 लाख 53 हजार 777 और कक्षा 12वीं में 7 लाख 6 हजार 475 छात्र थे। दोनों कक्षाओं में छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रयासों से परीक्षा दी थी और अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

पिछले साल के रिजल्ट की तुलना
पिछले साल 2024 में, एमपी बोर्ड 12वीं का परिणाम 64.49त्न था, जबकि 10वीं का परिणाम 58.10 प्रतिशत था। इस साल के परिणाम में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। बोर्ड ने यह भी घोषणा की है कि जिन छात्रों को एक या दो विषयों में फेल होने का डर है, उन्हें कंपार्टमेंट एग्जाम का मौका मिलेगा।
कंपार्टमेंट परीक्षा का मौका
यदि किसी छात्र को एक या दो विषयों में असफलता मिलती है, तो उसे कंपार्टमेंट एग्जाम में बैठने का अवसर मिलेगा। कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया रिजल्ट के बाद शुरू की जाएगी। इस परीक्षा में बैठने से छात्र अपने फेल विषयों में फिर से प्रयास कर सकते हैं और उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट होने का मौका मिलेगा।

नाइजीरियन युवक से मिले दस लाख रूपये, सिविल लाइन पुलिस ने रेलवे स्टेशन के बाहर से पकड़ा

Author: Jai Lok
