Download Our App

Home » अपराध » 13 साल में 18 अपराधिक वारदातें, अब मार्शल पर लगा एनएसए

13 साल में 18 अपराधिक वारदातें, अब मार्शल पर लगा एनएसए

सिविल लाइन पुलिस ने की सख्त कार्रवाही

जबलपुर (जयलोक)। 13 साल में 18 वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश मार्शल पाल को एनएसएस के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पिछले 13 सालों से मार्शल अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के साथ साथ भय का माहौल बनाया हुआ था। लोगों के साथ अवैध वसूली और मारपीट करना उसके लिए आम बात है। जिसके देखते हुए अब उस पर एनएसए के तहत कार्रवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।
सिविल लाईन थाना प्रभारी रीतेश पाण्डे ने बताया कि मार्शल पॉल निवासी मॉडल टाउन तिलहरी थाना गोराबाजार का एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो वर्ष 2012 से अपराध घटित किये जा रहा है। जिसके विरूद्ध लूट, हत्या का प्रयास, मारपीट, बमबाजी, आम्र्स एक्ट आदि के 18 अपराध पंजीबद्ध है। जिसके विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी, आरोपी मार्शल पॉल के आपराधिक कृत्यों के कारण क्षेत्र में भय एवं आतंक का वातावरण इतना अधिक निर्मित हो गया है लोग सूचना देने एवं रिपोर्ट करने से डरते है एवं असुरक्षित महसूस करते हैं। पुलिस अधीक्षकसम्पत उपाध्याय द्वारा आरोपी मार्शल पॉल के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया। जिला दण्डाधिकारी दीपक सक्सेना के द्वारा आरोपी की आपराधिक गतिविधियो केा दृष्टिगत रखते हुये  एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर शातिर बदमाश मार्शल पॉल को जारी एन.एस.ए. के वारंट में गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया।

इंदौर में तहसीलदार और एसडीएम कोर्ट में लगेंगे सीसीटीवी, कलेक्टर खुद रखेंगे नजर

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » 13 साल में 18 अपराधिक वारदातें, अब मार्शल पर लगा एनएसए
best news portal development company in india

Top Headlines

दैनिक जयलोक – प्रणाम जबलपुर-87 वॉ व्यक्तित्व, भारती वत्स : कविता से जेंडर सरोकारों तक की सक्रियता राजेंद्र चन्द्रकान्त राय

जबलपुर, (जयलोक )। प्रोफेसर भारती वत्स मूलत: कवि हैं, पर साहित्य केवल कागज और कलम तक ही सीमित नहीं होता,

Live Cricket