Download Our App

Home » जबलपुर » 14 घंटे बाद मिला वैभव का शव, पवन की तलाश जारी

14 घंटे बाद मिला वैभव का शव, पवन की तलाश जारी

जबलपुर (जय लोक)। होली की खुशी दो परिवारों के लिए मातम में बदल गई। दोनों किशारों की छोटी सी लापरवाही ने उनकी जिंदगी छीन ली। मामला कोतवाली के अंतर्गत गोपालबाग तलैया में दोनों की डूबने से मौत हो गई। जिसमें से एक छात्र का शव बरामद कर लिया गया वहीं दूसरे छात्र की तलाश में गोताखोरों की टीम जुटी हुई है। तमरहाई स्कूल में कक्षा आठवीं के छात्र होली की हुड़दंग मनाकर लौट रहे दो छात्र नहाते वक्त डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय विधायक अभिलाष पांडे समेत टीआई विपिन ताम्रकार दलबल के साथ पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि दोनों किशोर वैभव कोरी और पवन कोरी कक्षा आठवीं के छात्र थे। जे परीक्षा खत्म होने के बाद एक दूसरे को रंग गुलाल लगा रहे थे। गुलाल गेरू मिट्टी में भिड़े किशोरों ने तय किया कि गोपालबाग तलैया में नहाकर और कपड़े साफ  करके ही वे घर वापस लौटेंगे ताकि घर वालों की नाराजगी का सामना ना करना पड़े। बताया जा रहा है कि इसी दौरान दोनों बच्चे गहरे पानी में समा गये। तलैया के किनारे रहने वालों ने इस घटना कि जानकारी कोतवाली-गोहलपुर पुलिस को दी। जांच में बच्चों के जूते व कुछ अन्य समग्री तलैया किनारे से बरामद किए गए थे। गोताखोरों की टीम ने तालाब से वैभव का शव खोज निकाला है जबकि  पवन की तलाश जारी है।

दोनों थे पक्के साथी
पुलिस को जांच में यह बात सामने आई है कि वैभव और पवन दोनों पक्के साथी थे। दोनों तमरहाई स्कूल में साथ में ही पढ़ते थे। दोस्ते होने के साथ ही दोनों रिश्ते में भाई भी लगते थे। स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि दोनों पढ़ाई में होनहार थे।

तालाब की गहराई ज्यादा, कचरा भी
बालकों के शव खोजने में गोताखारों के सामने तालाब की गहराई और तालाब में फैला कचरा समस्या बना हुआ है। तालाब गहरा होने के साथ साथ तालाब में काई और कचरा ज्यादा है जिससे पानी के अंदर साफ साफ कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर दोनों बालकों के तालाब में डूबने की खबर मिलते ही दोनों के परिवार वाले भी घटना स्थल पर पहुँच गए। जहां वैभव का शव देखकर उसके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं पवन के परिवार वालों के भी आंसू नहीं थम रहे हैं।

पीएम मोदी और राहुल गांधी का गुजरात दौरा, गर्माएगी सियासत

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » 14 घंटे बाद मिला वैभव का शव, पवन की तलाश जारी
best news portal development company in india

Top Headlines

नाटक का मंचन कल शाम सत्यरंग प्रेक्षालय में माधव श्री कृष्ण के जीवन की एक दिल को छू लेने वाला पुर्नकथन..कल देखेंगे बच्चे

जबलपुर (जय लोक) शहर के अग्रणी स्कूलों में शामिल सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल लगातार अपने यहां पढऩे वाले बच्चों को

Live Cricket