
जबलपुर (जयलोक)। नगर निगम द्वारा संचालित स्कूलों के 15 बच्चों को महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू द्वारा हवाई यात्रा कराई जा रही है। यह यात्रा उन बच्चों को कराई जा रही है जिन्होंने वार्षिक परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं।

जिन बच्चों को हवाई यात्रा करने का अवसर मिल रहा है उनमें तिलवारा हाईस्कूल के चार बच्चे अमित कोरी, रोशन कुशवाहा, कुमारी लक्ष्मी प्रधान, कुमारी आयुषी महोबिया तथा नगर निगम कन्या उ. मा. शाल गोविंदगंज की छात्रा की पाँच छात्राएं तहजीब बानो, सानिया बानो, उमा चौधरी, इल्मा बानो एवं जानकी कोष्ठा और एलएन यादव स्कूल रांझी के छात्र कार्तिक लोधी तथा डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद उ.मा. वि गौरीघाट की छात्रा सोनिया चौधरी, नगर निगम उच्चतर मा. शाला की छात्रा दिव्या धुर्वे, शा. महारानी लक्ष्मी बाई कन्या की छात्रा सचि गौतम, सीएम राइस स्कूल अधारताल के छात्र आर्यन तिवारी को विमान यात्रा करने का मौका मिल रहा है। इन बच्चों की यात्रा के दौरान देखरेख के लिए चार शिक्षक और एक महिला शिक्षक और एक अभिभावक भी जा रहे हैं। महापौर गुरुकुल का संचालन करने वाले मैकलसुता इंस्टीट्यूट के संचालक जयदीप मिश्रा इस पूरे कार्यक्रम में विशेष योगदान देते है।
बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी विशेष प्रशिक्षण देने का कार्य महापौर श्री अन्नू के निर्देशन में जयदीप मिश्रा के द्वारा किया जाता है।

अंजुमन स्कूल की जुम्मे की छुट्टी रद्द कराने वाले भाजपा नेता को धमकी
Author: Jai Lok







