जबलपुर (जयलोक)
शहर में पिछले कुछ माह से एक कार और मोटर साइकिल चालक पेट्रोप पंप कर्मचारियों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। कार और मोटर साइकिल चालक पेट्रोल पंप पहुँचकर वाहन का टेंक फुल करवाते हैं लेकिन जब पैसे देने की बारी आती है तो तेज गति से वाहन दौड़ाकर भाग जाते हैं। इसी प्रकार की एक घटना तिलवारा थाना अंतर्गत फिर सामने आई। पेट्रोल पंप कर्मचारियों का कहना है कि इस 6 माह में इस प्रकार की यह तीसरी घटना है।
इसके पहले भी दो बार इसी तरह कार चालक कार में पेट्रोल भरवाकर भाग जाता है। खास बात यह है कि सीसीटीवी में कैद हुई कार वहीं है जो पहले भी पेट्रोल भरवाकर भाग चुकी थी। मामला तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत लम्हेटा बायपास पर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का है। यह रात 12 बजे के आसपास एक कार आकर पंप पर रुकी और टैंक फुल करने कहा, जैसे ही पेट्रोल 3000 के ऊपर हुआ तो कार चालक ने कार स्टार्ट की और भाग निकले। इस बीच नोजल कार में लगा था जो पंप कर्मचारी के ऊपर पेट्रोल गिरा। इसी तरह का दूसरा मामला भेड़ाघाट के अनिल पेट्रोल पंप का है यहां भी तरीका वही था। यहां रात 3 बजे कार चालक ने पेट्रोल भरवाया और बिना पैसे दिए भाग निकले। दोनो ही घटनाएं बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट कार से अंजाम दी गई थी। लम्हेटा पंप पर मोटर साइकिल और कार द्वारा पहले भी उक्त घटना घाटी की जा चुकी हैं। आपको बता दें कि पेट्रोल पंप संचालकों ने तिलवारा थाना ओर भेड़ाघाट थाने में घटना की शिकायत दी है।
हो सकता था हादसा
कार चालक की इस हरकत से बड़ा हादसा हो सकता था। कार की टंकी खुली थी और पंप के नोजल से पेट्रोल निकल रहा था कर्मचारी पेट्रोल से भीग गए थे ऐसे में एक छोटी सी चिंगारी क्या तबाही मचा सकती थी इसका तो अंदाजा भी लगा पाना मुश्किल है। आखिर प्रशासन ऐसे लोगों से कैसे निपटेगा देखना होगा।